Lucknow Crime News: हरियाणा की फर्म पर चार करोड़ 70 लाख रुपये हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज
इंस्पेक्टर हजरतगंज श्यामबाबू शुक्ला के मुताबिक अखिलेश कुमार राय की मेसर्स श्रीसाईं इंफ्रा के नाम से फर्म है। वह ठेकेदारी करते हैं। अखिलेश ने बताया कि लखनऊ में जल निगम से सीवर और ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने के लिए टेंडर निकला था।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। हजरतगंज कोतवाली में इंदिरानगर के रहने वाले ठेकेदार अखिलेश कुमार राय ने हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित केके स्पून इंडिया फर्म के निदेशकों पर चार करोड़ 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप के आधार पर पुलिस ने फर्म के निदेशकों समेत चार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर हजरतगंज श्यामबाबू शुक्ला के मुताबिक अखिलेश कुमार राय की मेसर्स श्रीसाईं इंफ्रा के नाम से फर्म है। वह ठेकेदारी करते हैं। अखिलेश ने बताया कि लखनऊ में जल निगम से सीवर और ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने के लिए टेंडर निकला था। टेंडर फरीदाबाद केके स्पून इंडिया फर्म को मिला था। इस दौरान फर्म के एमडी हिमांशु गुप्ता, निदेशक कवीश गुप्ता से मुलाकात हुई। इसके बाद फर्म के अधिकारी आदिल चौधरी, रोहित गुप्ता व अन्य के साथ लक्ष्मण मेला मैदान में बैठक हुई।
अखिलेश ने बताया कि जिसके बाद फर्म ने ड्रेनेज से संबंधित सिविल का काम उन्हें दिया। छह करोड़ पांच लाख में ठेका तय हुआ। अखिलेश ने बतााय कि उन्होंने काम भी करा दिया पर फर्म में उन्हें सिर्फ एक करोड़ 35 लाख रुपये का भुगतान किया। चार करोड़ 70 लाख रुपये का भुगतान करने पर टाल मटोल करने लगे। कई महीनें बीत गए फर्म के निदेशक यही करते रहें कि उन्हें भुगतान नहीं हुआ जब जल निगम से उन्हें भुगतान होता तब वह करेंगे।
अखिलेश ने बताया कि उन्होंने जल निगम से इस बारे में बात की तो पता चला कि सारा भुगतान केके स्पून फर्म को किया जा चुका है। पीड़ित अखिलेश ने पुलिस कमिश्नर को मामले की जानकारी दी। इसके बाद हजरतगंज कोतवाली में फर्म के एमडी हिमांशु गुप्ता, निदेशक कवीश और अन्य अधिकारियों में आदिल चौधरी, रोहित गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।