Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में स्थापित होगी हल्दीराम की नई फैक्ट्री, अन्य पांच कंपनियों को भी योगी सरकार जारी करेगी LOC

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 03:33 PM (IST)

    लखनऊ में हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड गौतम बुद्ध नगर में 662 करोड़ रुपये से पैकेज्ड खाद्य पदार्थ इकाई लगाएगा। कैबिनेट ने एलओसी जारी करने की स्वीकृति दी है। इसके अतिरिक्त पांच अन्य कंपनियों को भी निवेश के लिए एलओसी जारी की गई है। बाराबंकी मुजफ्फरनगर अमेठी और अलीगढ़ की कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन मिलेगा जबकि सोनभद्र की एक कंपनी का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया।

    Hero Image
    गौतमबुद्ध नगर में स्थापित होगी हल्दीराम की नई इकाई

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड गौतम बुद्ध नगर में 662 करोड़ रुपये से लिफाफा बंद खाद्य पदार्थों को तैयार करने की इकाई स्थापित करेगी। कैबिनेट की बैठक में इस संदर्भ में एलओसी (लेटर आफ कंफर्ट) जारी करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। साथ ही पांच अन्य कंपनियों को निवेश को लेकर एलओसी जारी करने की स्वीकृति दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बताया कि हल्दीराम ने गौतम बुद्ध नगर में लिफाफा बंद खाद्य पदार्थों को तैयार करने के लिए इकाई की स्थापना का प्रस्ताव दिया था। इसे स्वीकृत किया गया है।

    वहीं कैबिनेट ने इम्पावर्ड समिति की 11 फरवरी को हुई बैठक में स्वीकृत किए गए पांच प्रस्तावों पर भी मोहर लगाई है। इनमें बाराबंकी में स्थापित एसएलएमजी बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड को उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत 38,73,01,888 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

    इसी प्रकार मुजफ्फरनगर में स्थापित सिल्वरटन पल्प एंड पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड को 1,88,99,905 रुपये का वित्तीय प्रोत्साहन, अमेठी में स्थित मेसर्स एसीसी लिमिटेड को 17,28,07,828 रुपये का वित्तीय प्रोत्साहन, अलीगढ़ की मेसर्स वंडर सीमेंट लिमिटेड को 38,32,30,659 रुपये की वित्तीय प्रोत्सहन राशि को लेकर एलओसी जारी करने की स्वीकृति प्रदान की है।

    इसके अलावा हापुड़ की मून बेवरेज को 8,68,31,672 रुपये की वित्तीय प्रोत्साहन राशि देने के लिए एलओसी जारी करने की मंजूरी दी गई है, जबकि सोनभद्र की मेसर्स एसीसी लिमिटेड को वित्तीय प्रोत्साहन के लिए एलओसी जारी करने के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया है।