Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Halal Certified: पीएफआइ व सिमी से हो सकते हैं हलाल प्रमाणन कंपनियों के संबंध, अब एसटीएफ भी करेगी जांच

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 01:28 PM (IST)

    उप्र पुलिस के साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री और आपूर्ति के मामले की जांच करेगी। विभिन्न राज्यों में हलाल प्रमाणित उत्पादों की आपूर्ति के साथ-साथ प्रतिबंधित आतंकी संगठन पीएफआइ (पापुलर फ्रंट आफ इंडिया) सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया) व वहादत-ए-इस्लामी तथा अन्य कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों को टेरर फंडिंग की पड़ताल के लिए जांच का दायरा बढ़ाते हुए एसटीएफ को लगाया गया है।

    Hero Image
    Halal Certified: पीएफआइ व सिमी से हो सकते हैं हलाल प्रमाणन कंपनियों के संबंध

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री और आपूर्ति के मामले की जांच अब उप्र पुलिस के साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) भी करेगी। विभिन्न राज्यों में हलाल प्रमाणित उत्पादों की आपूर्ति के साथ-साथ प्रतिबंधित आतंकी संगठन पीएफआइ (पापुलर फ्रंट आफ इंडिया), सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया) व वहादत-ए-इस्लामी तथा अन्य कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों को टेरर फंडिंग की पड़ताल के लिए जांच का दायरा बढ़ाते हुए एसटीएफ को लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ जांच की शुरुआत उक्त कंपनियों, ड्रिस्ट्रीब्यूटरों और उत्पाद विक्रेताओं के बैंक खातों से करेगी। उत्तर प्रदेश में हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री को लेकर भाजपा के युवा मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में 17 नवंबर को एफआइआर दर्ज की थी।

    हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिंद हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाल काउंसिल आफ इंडिया मुंबई और जमीयत उलेमा मुंबई और अन्य अज्ञात कंपनियों के मालिकों और प्रबंधकों को पुलिस ने आरोपित बनाया है। जांच में आतंकवाद निरोधक दस्ता को भी लगाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir: राम मंदिर के पुजारियों के लिए 270 अभ्यर्थी चयनित, जाने-माने शास्त्रज्ञ और विद्वान लेंगे साक्षात्कार

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी में मिशन-80 के लक्ष्य के लिए BJP ने बनाई नई रणनीति, कार्यकर्ताओं को दिया गया ये निर्देश