Haj Yatra 2026: हज यात्रा को लेकर एक और जरूरी अपडेट, सिर्फ इतने लोगों को मिलेगा सऊदी जाने का मौका
हज यात्रा 2026 के लिए आवेदन करने वाले सभी यात्रियों को हज जाने का अवसर मिलेगा। उत्तर प्रदेश से हज यात्रियों का कोटा 29 हजार है जबकि अंतिम तिथि तक 18066 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं। हज कमेटी ने अभी तक आवेदन की तिथि आगे बढ़ाने का कोई निर्णय नहीं लिया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। इस बार हज यात्रा 2026 के लिए आवेदन करने वाले सभी यात्रियों को हज जाने का मौका मिल जाएगा। प्रदेश से हज यात्रियों के जाने का कोटा 29 हजार है जबकि आवेदन के अंतिम दिन गुरुवार तक कुल 18,066 यात्री ही अपना आनलाइन आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भर सके हैं। हज कमेटी आफ इंडिया ने आवेदन की तिथि फिलहाल आगे नहीं बढ़ाई है।
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज के लिए कुल 20,568 यात्रियों ने आनलाइन पंजीकरण किया था। इनमें से कुल 18,066 ने ही अपने आवेदन पत्र पूर्ण किए हैं। 23 आवेदन पत्र अपूर्ण होने के कारण निरस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया से आवेदन पत्र आनलाइन भरने की तिथि बढ़ाने का कोई आदेश नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।