Hajj Yatra: हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे यूपी के 1249 यात्री, ये हैं दो बड़ी वजह
लखनऊ से खबर है कि 2026 में होने वाली हज यात्रा के लिए चयनित 1249 लोग पहली किश्त जमा न करने के कारण यात्रा नहीं कर पाएंगे। 285 आवेदकों ने निजी कारणों से आवेदन रद्द कर दिया है। कोटे से कम आवेदन आने के कारण सभी 18760 आवेदक चयनित हुए थे लेकिन 17226 ने ही किश्त जमा की। हज कमेटी दूसरी किश्त की तिथि जल्द घोषित करेगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। हज के लिए चयनित 1249 लोग वर्ष 2026 में होने वाली हज यात्रा नहीं कर पाएंगे। इन्होंने हज के लिए पहली किस्त 1.52 लाख रुपये जमा नहीं किए हैं। अब किस्त जमा करने की अंतिम तिथि खत्म हो चुकी है। वहीं, 285 आवेदकों ने अपने निजी कारणों से हज यात्रा निरस्त कराई है।
इस बार हज यात्रा में कोटे से कम आवेदन हुए हैं। यही वजह है कि आवेदन करने वाले सभी 18,760 आवेदकों को हज यात्रा के लिए चयनित कर लिया गया था। चयनित हज यात्रियों को 20 अगस्त तक 1,52,300 रुपये हज खर्च की पहली किस्त जमा करनी थी। हज कमेटी आफ इंडिया ने इसे बढ़ाकर 25 अगस्त कर दिया था। अंतिम तिथि बीत जाने के बाद चयनित यात्रियों में से 17,226 लोगों ने ही पहली किश्त जमा की है।
उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि कई बार संदेश देने के बावजूद 1249 आवेदकों ने हज खर्च की पहली किस्त जमा नही की है। इन सभी आवेदकों का चयन निरस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया की ओर से हज खर्च की दूसरी किस्त जमा करने की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। वहां से तिथि घोषित होने के बाद हज यात्रियों को सूचित कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।