Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajj Yatra: मुस्लिमों के लिए जरूरी अपडेट, हज यात्रा के लिए जमा होने वाली किस्त की तारीख में हुआ बदलाव

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 09:20 PM (IST)

    हज यात्रियों के लिए पहली किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने यह फैसला यात्रियों की सुविधा के लिए लिया है। इस साल प्रदेश भर से 18760 लोगों ने हज के लिए आवेदन किया है। यात्रियों को मेडिकल जांच और फिटनेस प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य है। आवश्यक दस्तावेज़ 30 अगस्त तक जमा करने होंगे।

    Hero Image
    हज यात्री अब 25 तक जमा कर सकते हैं पहली किस्त

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। हज के लिए चयनित यात्रियों को अब 25 अगस्त तक पहली किस्त जमा करनी होगी। हज कमेटी आफ इंडिया ने इसमें पांच दिन बढ़ा दिया है। बुधवार को पहली किस्त जमा करने की अंतिम तिथि थी। हज यात्रियों को इस बार 1,52,300 रुपये पहली किस्त के रूप में जमा करने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश भर से इस बार 18,760 लोगों का हज के लिए आवेदन किया है। बुधवार को अंतिम दिन तक मात्र 14 हजार लोगों ने ही पैसा जमा किया था।

    राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज यात्रियों को अब 25 अगस्त तक पहली किस्त 1,52,300 रुपये हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई के स्टेट बैंक आफ इंडिया व यूनियन बैंक आफ इंडिया के खाते में जमा करना है।

    हज कमेटी की वेबसाइट और हज सुविधा एप पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यूपीआइ के जरिए भी पहली इसे जमा किया जा सकता है। हज यात्रियों के लिए मेडिकल जांच एवं फिटनेस प्रमाणपत्र काे सरकारी एलाेपैथिक चिकित्सक से प्रमाणित करवाना अनिवार्य है।

    हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज यात्रियों को प्रमाण पत्र बनवाने में असुविधा न हो, इसके लिए शासन ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

    हज यात्रियों को धनराशि जमा कर उसकी रसीद व पासपोर्ट की प्रमाणित फोटो कापी, प्रमाणपत्र हज कमेटी आफ इंडिया के पोर्टल पर अपलोड या राज्य हज कमेटी के कार्यालय में डाक के जरिए या खुद जाकर 30 अगस्त तक जमा करना है।