Hajj Yatra: हज आवेदन को लेकर जरूरी नोटिफिकेशन जारी, भारत सरकार ने दिया है एक और मौका
हज 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 7 अगस्त तक बढ़ गई है। अल्पसंख्यक मंत्रालय ने यह फैसला लिया है क्योंकि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोटे के आधे आवेदन भी नहीं हुए हैं। राज्य हज समिति के चेयरमैन ने केंद्रीय मंत्री से तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। हज 2026 के लिए अब सात अगस्त तक आनलाइन आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय ने गुरुवार को सात दिन आवेदन की तिथि और बढ़ाने का निर्णय लिया है। गुरुवार को आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि थी। प्रदेश में अभी कोटे के आधे भी आवेदन नहीं हुए हैं।
अगले वर्ष हज की यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश का 29 हजार यात्रियों का कोटा है। हज यात्रा के लिए आनलाइन आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। गुरुवार 31 जुलाई को आवेदन की अंतिम तिथि थी। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के चेयरमैन एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बुधवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरण रिजिजू को पत्र लिखकर हज आवेदन की तिथि 15 दिन बढ़ाने की मांग की है।
कई और राज्यों ने भी हज आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए अनुरोध किया था। इसी के बाद गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने सात अगस्त तक आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। राज्य हज समिति के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज के आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ने का पत्र मिल गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।