गुरु नानक देव प्रकाशोत्सव: लखनऊ में फूलों की वर्षा के बीच निकलेगी नगर कीर्तन यात्रा
सिख समाज के पहले गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा के इंतजाम होंगे तो दूसरी ओर संगतों को शरीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। सिख समाज के पहले गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा के इंतजाम होंगे तो दूसरी ओर संगतों को शरीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि 19 नवंबर को डीएवी कालेज मैदान में मुख्य आयोजन होगा। आयोजन से पहले 14 नवंबर को फूलों की वर्षा के बीच गुरुद्वारा आर्यनगर से नाका हिंडाेला तक नगर कीर्तन यात्रा निकलेगी। सभी से कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गई है।
गुरुद्वारा मानसरोवर कानपुर रोड पर विशेष दीवान सजेगा। गुरुद्वारे के अध्यक्ष संपूर्ण सिंह बग्गा ने बताया कि विशेष दीवान के साथ ही सुरक्षा के चलते छोटे स्तर पर लंगर होगा। गुरुद्वारा सदर के अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि प्रकाश पर्व पर विशेष आयोजन के बजाय संगतों को गुरुद्वारा के फेसबुक के माध्यम से विशेष प्रसारण कर गुरु की महिमा से अवगत कराया जाएगा। गुरुद्वारा यहियागंज में देर रात गुरु ग्रंथ साहिब पर गुलाब के फूलों की बारिश की जाएगी। गुरुद्वारे के सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि कोरोना के चलते फेसबुक पर प्रकाश पर्व को प्रसारित किया जाएगा। छोटे स्तर पर आयोजन होगा।
गुरुद्वारा आलमबाग के प्रवक्ता हरजीत सिंह ने बताया कि अध्यक्ष निर्मल सिंह के संयोजन में विशेष आयोजन होगा। गुरुद्वारा इंदिरानगर के प्रवक्ता जसवंत सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व पर विशेष आयोजन होगा। दीवान सजाने के साथ ही महिला संगतों की ओर से शबद पेश किया जाएगा। विशेष प्रकाश गुरुद्वारा आशियाना, चंदरगनर, पटेलनगर, लाजपतनगर, नानक प्याऊं, निशातगंज, सिंगारनगर, लालबाग, गोमतीनगर, वीआइपी रोड व लालकुआं समेत सभी गुरुद्वारों में 19 नवंबर को सजे दीवान में गुरु ग्रंथ साहिब पर प्रकाश होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।