Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री बोले- जीएसटी में बदलाव देशवासियों को उपहार

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:07 AM (IST)

    भाजपा नेताओं ने जीएसटी दरों में बदलाव को दिवाली से पहले जनता के लिए बड़ा तोहफा बताया। आटा दाल चावल जैसी दैनिक वस्तुओं पर जीएसटी खत्म होने और एसी टीवी पर दरें घटने से लोगों को राहत मिलेगी। खाद्य मंत्री ने प्राकृतिक मेंथा पर जीएसटी घटाने का स्वागत किया और सिंथेटिक मेंथा को हतोत्साहित करने की बात कही। इस कदम से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

    Hero Image
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री बोलें जीएसटी में बदलाव देशवासियों को उपहार

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी तथा उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि जीएसटी स्लैब में बदलाव कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दीपावली से पहले बड़ा उपहार दिया है। इस निर्णय से लोगों का जीवन सरल व सुगम होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि जीएसटी रिफार्म का सीधा लाभ किसानों, मध्यम वर्ग, महिलाओं, युवाओं, छोटे व्यापारियों सहित हर आम व खास को मिलेगा।

    रिफार्म उद्योग व व्यापार जगत को भी नई ऊर्जा देने वाला है। यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक सशक्त, समावेशी और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

    उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि जीएसटी की दरों में बदलाव कर देश की जनता को बड़ी सहुलियत देने का काम किया गया है। दैनिक जीवन में प्रयोग में आने वाली वस्तुएं आटा, दाल, चावल, दूध, घी, मक्खन तथा पढ़ाई से जुड़ी वस्तुएं पटरी, पेंशन, किताबें आदि पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त किया गया है।एसी, टीवी, वाशिंग मशीन आदि पर जीएसटी कम कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी के लोग अपनी सरकारों में वैट लगाकर जनता को लूटने का काम करते थे।

    खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में प्राकृतिक मेंथा की दर 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने तथा सिंथेटिक मेंथा की दर 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत किए जाने का स्वागत किया है।

    उन्होंने बताया है कि 24 जुलाई को दिल्ली में उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर मेंथा किसानों को लाभकारी मूल्य दिए जाने में आ रही कठिनाइयों बताई थी। सिंथेटिक मेंथा को हतोत्साहित करने का अनुरोध किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner