Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST: जीएसटी सुधारों को लेकर यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बड़ा बयान, शुरूआती झटके से डरें नहीं, लें लंबी अवधि में लाभ

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 02:57 PM (IST)

    Impact of GST Reforms in UP वित्तमंत्री ने बताया कि अगस्त में राज्य सरकार को मुख्य कर व करेत्तर राजस्व से 16575.70 करोड़ रुपये मिले हैं। यह धनराशि पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 के अगस्त माह के मुकाबले 606.05 करोड़ रुपये अधिक है। वर्ष 2024-25 के अगस्त माह में कुल 15969.65 करोड़ रुपये ही मिले थे।

    Hero Image
    जीएसटी सुधारों से शुरूआती झटके लगेंगे लेकिन लंबी अवधि में फायदा: सुरेश खन्ना

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: प्रदेश के वित्त मंत्री व जीएसटी काउंसिल के सदस्य सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि जीएसटी की दरें कम होने से राजस्व में कुछ शुरूआती झटके देखने को मिल सकते हैं, लेकिन लंबी अवधि में यह फायदेमंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार पैसे कमाने के लिए नहीं बैठी है। जनता की संतुष्टि से बड़ा जीएसटी नहीं है। लंबी अवधि में जीएसटी सुधारों से राज्य की अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी। रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे।

    जीएसटी काउंसिल की बैठक से लौटने पर शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी में सुधार बड़े उद्देश्यों के लिए जरूरी था। लंबी अवधि में इसका फायदा राज्य को मिलेगा। इस फैसले से वस्तुओं व सेवाओं की मांग बढ़ेगी। उद्योगों का पहिया घूमेगा।

    रोजगार के नये अवसर

    युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। प्रदेश की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने कभी भी राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंध अधिनियम (एफआरबीएम) सीमा का उल्लंघन नहीं किया।कर्ज लेने की सीमा तीन प्रतिशत है तो हमनें 2.97 तक ही इसे रखा।बाजार से पैसा उसी को मिलता है जो लौटाने की स्थिति में होता है। वर्ष 2024-25 में राज्य ने 53 हजार करोड़ रुपये ब्याज चुकाए। चालू वित्तीय वर्ष में 60 हजार करोड़ रुपये तक ब्याज चुकाएंगे।कुल मिलाकर जीएसटी सुधारों से राज्य की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

    यूपी सरकार के प्रस्तावों को स्वीकार किया

    उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने यूपी सरकार के प्रस्तावों को स्वीकार किया। विलासिता की वस्तुओं पर टैक्स बढ़ा है। सरकार नशाखोरी को हतोत्साहित करना चाहती है। काउंसिल की 11 घंटे तक चली बैठक के बाद सभी राज्यों ने जीएसटी में बदलाव को ध्वनिमत से स्वीकार किया। जीएसटी सुधार आम आदमी के हित में सरकार का बड़ा कदम है।

    अगस्त में सरकार ने करों से 606 करोड़ रुपये अधिक कमाए

    वित्तमंत्री ने बताया कि अगस्त में राज्य सरकार को मुख्य कर व करेत्तर राजस्व से 16,575.70 करोड़ रुपये मिले हैं। यह धनराशि पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 के अगस्त माह के मुकाबले 606.05 करोड़ रुपये अधिक है। वर्ष 2024-25 के अगस्त माह में कुल 15,969.65 करोड़ रुपये ही मिले थे। अगस्त में जीएसटी से 6,611.59 करोड़, वैट से 2,659.95 करोड़, आबकारी से 3,754.43 करोड, स्टांप तथा निबंधन से 2,538.00 करोड, परिवहन से 786.87 करोड़ तथा भूतत्व व खनिकर्म से 224.86 करोड़ रुपये मिले हैं। भूतत्व व खनिकर्म को छोड़ अन्य सभी मदों में अधिक राजस्व हासिल हुआ है।

    comedy show banner
    comedy show banner