Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपोत्सव के दूसरे दिन अयोध्या पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रामलला का किया दर्शन

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Thu, 04 Nov 2021 03:22 PM (IST)

    राम नगरी में दीपोत्सव का दूसरा दिन भी उत्सव धर्मिता से सराबोर रहा। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव की रात राम नगरी में गुजारने के बाद अगले दिन अनेक स्थलों पर पहुंच कर राम नगरी में अपनी उपस्थिति का एहसास कराया। वहीं राज्यपाल ने राम नगरी में दस्तक दी।

    Hero Image
    राज्यपाल ने भव्य मंदिर की मजबूत और प्रशस्त आधार भूमि को लेकर प्रसन्नता जताई।

    अयोध्या, जागरण संवाददाता। राम नगरी में दीपोत्सव का दूसरा दिन भी उत्सव धर्मिता से सराबोर रहा। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव की रात राम नगरी में गुजारने के बाद अगले दिन यानी गुरुवार को अनेक स्थलों पर पहुंच कर राम नगरी में अपनी उपस्थिति का एहसास कराया वहीं उनके जाते ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राम नगरी में दस्तक दी। सरयू तट हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद राज्यपाल सीधे रामलला का दर्शन करने पहुंचीं। उन्होंने रामलला का दर्शन पूजन करने के साथ राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियों का निरीक्षण किया तथा राम मंदिर निर्माण की कार्यदाई संस्था एलएंडटी के अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल ने भव्य मंदिर की मजबूत और प्रशस्त आधार भूमि को लेकर प्रसन्नता जताई। उन्हें राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने निर्माण संबंधी जानकारियों से अवगत कराया। इससे पूर्व चंपतराय सहित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिस्र एवं महंत दिनेंद्रदास ने राम जन्मभूमि परिसर में राज्यपाल का स्वागत किया। राम जन्मभूमि से निकलकर राज्यपाल ने बजरंगबली के प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी तथा राम भक्तों की शीर्ष पीठ कनक भवन भी पहुंचकर आस्था अर्पित की। दूसरी बेला में उनका श्री राम के स्वधाम गमन के स्मारक गुप्तार घाट भी जाने का कार्यक्रम है। यह पहला मौका नहीं है जब राज्यपाल राम नगरी आस्था अर्पित करने पहुंची हैं। वे यदा-कदा राम नगरी पहुंचकर श्री राम और उनकी नगरी से अनुराग ज्ञापित करती रहती हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner