Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद्मावती की रिलीज रोकने को मांगा समर्थन, भारत बंद की चेतावनी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 16 Nov 2017 11:36 PM (IST)

    फिल्म पद्मावती की प्रस्तावित रिलीज रोकने के लिए करणी सेना व राजपूताना शौर्य फाउंडेशन ने राज्य सरकार से समर्थन मांगा है।

    पद्मावती की रिलीज रोकने को मांगा समर्थन, भारत बंद की चेतावनी

    लखनऊ (जेएनएन)। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की एक दिसंबर को होने वाली प्रस्तावित रिलीज को रोकने के लिए करणी सेना व राजपूताना शौर्य फाउंडेशन ने राज्य सरकार से समर्थन मांगा है। प्रमुख सचिव गृह की ओर से उप्र में कानून-व्यवस्था के लिहाज से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लिखे गए पत्र की सराहना करते हुए करणी सेना के संरक्षक व संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मुद्दे को पूरी संवेदनशीलता से लिया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फिलम रिलीज को लेकर प्रदर्शन, नारेबाजी और पुतला दहन आदि जारी रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को प्रेसवार्ता में कालवी ने कहा कि यह महिला की अस्मिता का मुद्दा है। उन्होंने एक दिसंबर को भारत बंद का एलान करते हुए कहा कि यदि फिल्म रिलीज हुई तो राजपूत उसका पूरा विरोध करेंगे। राजपूत अपना खून बहाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान में फिल्म रिलीज नहीं होगी। इसके लिए वहां के सिनेमा घर संचालकों व डिस्ट्रीब्यूटर ने अपनी सहमति दे दी है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी फिल्म पद्मावती पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग करेंगे। करणी सेना फिल्म के विरोध में लखनऊ के बाद गुडग़ांव, पटना, भोपाल व अन्य बड़े शहरों में जाकर समर्थन बटोरेगी। उन्होंने फिल्म निर्माताओं पर इतिहास से छेड़छाड़ करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने की साजिश है। कुछ इस्लामिक देशों के इशारे पर फिल्म का निर्माण हुआ है। फिल्म को सिनेमा घरों में लगने से रोकने के लिए सभी डीएम और सिनेमा मालिकों को खून की चिट्ठियां भी लिखी जाएंगी। शुक्रवार से यह सिलसिला शुरू होगा।

    एक दिसंबर को नहीं रिलीज होगी पद्मावती! 

    राज्य सरकार ने जिस प्रकार कानून-व्यवस्था व निकाय चुनाव का हवाला देते हुए भारत सरकार तक अपनी बात पहुंचाई है, उसे बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो एक दिसंबर को फिल्म रिलीज नहीं होगी। इसे लेकर गहन मंथन चल रहा है।

    विरोध में छात्रों ने रोकी ट्रेन

    फिल्म पद्मावती के विरोध की आग गुरुवार को इलाहाबाद तक पहुंच गई। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने सारनाथ एक्सप्रेस को सीएमपी डिग्री कालेज के पास डॉट पुल पर रोककर इंजन पर चढ़ गए। छात्रों ने भंसाली का पुतला जलाकर नारेबाजी की। पुलिस ने छात्रों को शांत करा ट्रेन को रवाना कराया। छात्रनेता रजनीश सिंह व मनेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों ने आरोप लगाया है कि भंसाली ने इतिहास से छेड़छाड़ करके महारानी पद्मावती को कलंकित करने का घिनौना प्रयास किया है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी है कि फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाघर में तालाबंदी करके विरोध दर्ज कराया जाएगा।