Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की इस योजना से हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, यूपी में 1.20 करोड़ लोग करा चुके हैं नामांकन

    उत्तर प्रदेश अटल पेंशन योजना में प्रथम स्थान पर है जहां 1.20 करोड़ से अधिक लोगों ने नामांकन कराया है। बीते वित्तीय वर्ष में प्रदेश ने 21.49 लाख नामांकन के साथ लक्ष्य को पार किया। इस उपलब्धि के लिए एसएलबीसी को सम्मानित किया गया। यह योजना असंगठित क्षेत्र के लोगों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्रदान करती है। मु

    By Shobhit Srivastava Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 26 Apr 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    ब्यूरो : अटल पेंशन योजना में यूपी नंबर वन, 1.20 करोड़ लोग करा चुके हैं नामांकन

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अटल पेंशन योजना में उत्तर प्रदेश ने नंबर वन स्थान प्राप्त किया है। योजना के तहत प्रदेश में अब तक 1.20 करोड़ लोग नामांकन करा चुके हैं। एक विशेष अभियान में भी प्रदेश ने बीते वित्तीय वर्ष में 15.83 लाख नामांकन के लक्ष्य के सापेक्ष 21.49 लाख नामांकन के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शानदार प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) को ''''अवार्ड आफ अल्टीमेट लीडरशिप'''' से सम्मानित किया गया है।

    अटल पेंशन योजना भारत सरकार की एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जो वर्ष 2015 में शुरू की गई थी। असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष के भारतीय नागरिकों को रिटायरमेंट के बाद एक हजार से पांच हजार रुपये मासिक पेंशन प्रदान की जाती है।

    मासिक, त्रैमासिक या अर्धवार्षिक आधार पर छोटी राशि जमा करनी होती है, जो बैंक खाते से स्वचालित होती है। इसमें आठ लीड बैंक सहित कुल 60 स्टेक होल्डर्स के जरिए अटल पेंशन योजना स्कीम को संचालित की जा रही है।

    सीएम योगी ने चलाया व्यापक स्तर पर अभियान

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल पेंशन योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया है। प्रदेश में खासकर प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, फतेहपुर और कानपुर में सर्वाधिक नामांकन हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी की यह पहल उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत हैं और जिनके पास रिटायरमेंट के बाद आय का कोई स्थायी स्रोत नहीं होता है।

    ये भी पढ़ें - 

    Pahalgam Attack: रातों-रात यूपी से इतने पाकिस्तानी भेजे गए वापस, 1200 रडार पर; DGP ने सभी जिलों में दिए निर्देश