Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का मौका, ग्राम पंचायत अधिकारी बनने के लिए करें आवेदन… क्या है परीक्षा की डेट?

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 05:16 PM (IST)

    यूपीएसएसएससी ने ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। मुख्य परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी जो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि इससे पहले मंडी सचिव स्टोर कीपर और सहायक ग्रेड-तीन के पदों पर भर्ती के लिए 13 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    यूपीएसएसएससी ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468 पदों पर भर्ती के लिए 27 अप्रैल को मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468 पदों पर भर्ती के लिए 27 अप्रैल को मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा। भर्ती परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। 

    मंगलवार को आयोग की ओर से यह परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। अब भर्ती परीक्षाओं में तेजी लाई गई है, ताकि युवाओं को जल्द से जल्द सरकारी नौकरियों का अवसर दिलाया जा सके।

    परीक्षाएं तेजी से आयोजित की जा रही

    आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि इससे पहले बीते शुक्रवार को मंडी सचिव के 134 पदों, सिंचाई व जल संसाधन विभाग में स्टोर कीपर के 199 पदों व उप्र आवास निगम लिमिटेड में सहायक ग्रेड-तीन के एक पद पर भर्ती के लिए 13 अप्रैल को भर्ती परीक्षा कराने का कार्यक्रम जारी किया गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, 15 दिसंबर से लेकर अभी तक नौ भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं। बीते रविवार को ही 417 कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) और सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के 1,828 पदों पर भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई थी। फिलहाल भर्ती परीक्षाएं अब तेजी से आयोजित की जा रही हैं।

    सहायक लेखाकार की मुख्य परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी

    उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने बीते रविवार को आयोजित सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के 1,828 पदों पर और कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) के 417 पदों पर भर्ती की मुख्य परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। 

    यह उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है। वेबसाइट पर उत्तर कुंजी 23 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। यह जानकारी आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने दी।

    पीएम आवास योजना ग्रामीण के सर्वे में लगेंगे संविदा कर्मी

    प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कराये जा रहे आवास प्लस सर्वेक्षण कार्य में अब ग्राम्य विकास विभाग के संविदा कर्मचारियों को भी लगाया जाएगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्वे में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी (मनरेगा), उप्र ग्रामीण आजीविका मिशन और सोशल आडिट के जिला, विकास खंड व ग्राम पंचायत स्तरीय संविदा कार्मिकों को लगाये जाने की अनुमति प्रदान कर दी है। 

    आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग जीएस प्रियदर्शी ने सभी डीएम को पत्र जारी कर कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर संविदा कार्मिकों की सेवाएं भी ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: यूपी बजट सत्र: 'आमजन के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं लोग', उर्दू को लेकर CM योगी का विपक्ष पर हमला