Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: 17 सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस में पाए गए लिप्त, डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव को दिए कार्रवाई के निर्देश

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 18 Mar 2025 09:07 PM (IST)

    सरकारी अस्पतालों में कार्यरत 17 डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए पकड़े गए हैं। इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सरकारी डॉक्टरों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस पर कड़ी नाराजगी जताई है। डॉक्टरों को हर महीने वेतन के साथ नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस (एनपीए) भी दिया जाता है इसके बावजूद भी कई डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस से बाज नहीं आ रहे हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के 17 सरकारी डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करने में लिप्त पाए गए हैं। इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त पाए जाने वाले सभी डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ब्रजेश पाठक ने सरकारी डॉक्टरों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस किए जाने पर नाराजगी जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस करने की इजाजत नहीं है। डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस न करें इसके लिए सरकार डाक्टरों को उनके वेतन के साथ हर महीने नान प्रैक्टिसिंग एलाउंस (एनपीए) दे रही है। डाक्टरों को हर महीने मूल वेतन का 20 प्रतिशत एनपीए दिया जाता है। वेतन के साथ एनपीए पाने के बाद भी तमाम डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस से बाज नहीं आ रहे हैं।

    शासन ने मांगी थी सभी जिलों से सूचनाएं

    सरकारी डाक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर सरकार के साथ ही शासन ने गंभीर रूख अख्तियार किया है। सभी जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम से सरकारी नौकरी कर रहे डाक्टरों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस किए जाने की सूचनाएं शासन ने मंगाई है।

    डाक्टरों द्वारा मनाही के बाद भी प्राइवेट प्रैक्टिस किए जाने पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने बताया है कि बलरामपुर जिले के दस, हाथरस के छह और कुशीनगर के एक डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस में संलिप्त पाए गए हैं। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

    ये डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त पाए गए हैं

    • डा. हीरा लाल-बलरामपुर जिला मेमोरियल अस्पताल
    • डा. रमेश कुमार पांडेय-बलरामपुर जिला मेमोरियल अस्पताल
    • बाल रोग विशेषज्ञ डा. राजेश कुमार सिंह-बलरामपुर जिला मेमोरियल अस्पताल
    • डा. पंकज वर्मा-बलरामपुर जिला मेमोरियल अस्पताल
    • डा. उमेश कुशवाहा-बलरामपुर जिला मेमोरियल अस्पताल
    • डा. नितिन चौधरी-संयुक्त जिला चिकित्साधिकारी बलरामपुर
    • डा. पीके मिश्रा-एमआईके जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर
    • डा. महेश कुमार वर्मा-एमआईके जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर
    • डा. नगमा खान-एमआईके जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर
    • डा. जय सिंह गौतम-कौव्वापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,बलरामपुर
    • डा. रिचा कालरा-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुरसान, हाथरस
    • डा. सुनील कुमार वर्मा-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदपा अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरसान हाथरस
    • डा. मीनाक्षी मोहन-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरसण्डा हाथरस
    • डा. बृज नारायण अवस्थी-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महो हाथरस
    • डा. मृदुल जाजू-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दराराऊ हाथरस
    • डा. दानवीर सिंह-प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद हाथरस
    • डा. एसएन त्रिपाठी-अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, कुशीनगर

    इसे भी पढ़ें: यूपी में योगी सरकार ने खोला पिटारा, पूरे प्रदेश में 287 सड़कों के निर्माण को दी मंजूरी

    इसे भी पढ़ें: UP Police Salary: यूपी में पुलिसकर्मियों के खाते में चली गई ज्यादा सैलरी, क्या अब वापस वसूली जाएगी?