गोरखपुर में बनेगा प्रदेश का चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 30 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में 11 पिचों का होगा निर्माण
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश का चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। 236 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों की क्षमता होगी और 11 पिचें होंगी। यह स्टेडियम 50 एकड़ भूमि पर बनेगा और इसे 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है। स्टेडियम में 1500 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा भी होगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के चौथे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। स्टेडियम के निर्माण पर 236 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाले दो मंजिला स्टेडियम में 11 पिच निर्मित की जाएंगी।
गोरखपुर के ताल नदौर में 50 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस स्टेडियम का निर्माण 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नियोजन विभाग ने स्टेडियम के निर्माण का खाका तैयार कर लिया है। प्रदेश में फिलहाल कानपुर व लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम हैं, तीसरा स्टेडियम वाराणसी में निर्मित किया जा रहा है।
क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य परिसर का निर्माण 45 एकड़ में होगा जबकि पांच एकड़ भूमि में अन्य सुविधाओं का विकास होगा। यह स्टेडियम एयरपोर्ट से 23.6 किलोमीटर, राप्तीनगर बस अड्डे से 22 किलोमीटर तथा गोरखपुर जंक्शन से 20.8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगा। इसे गोखपुर-वाराणसी हाइवे (एनएच-24) से भी जोड़ने की तैयारी है। इसके परिसर में 1,500 गाड़ियों की पार्किंग की क्षमता होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।