UP Tourism Development: यूपी के इस जिले में पांच धार्मिक स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण, 2.67 करोड़ का बजट जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर के पांच धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए 2.67 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जिनमें मां करवल देई मंदिर आदि शामिल हैं। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इससे पर्यटन बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अतिरिक्त ब्रह्मपुर और चिल्लूपार में भी पर्यटन विकास परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गोरखपुर में स्थित पांच धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण पर 2.67 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें मां करवल देई मंदिर, भूलेश्वर मंदिर, पोछिया ब्रह्मस्थान, झारखंडी महादेव मंदिर, खजनी महादेव मंदिर शामिल है।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इन मंदिरों के आस-पास बुनियादी सुविधाएं सृजित होने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे संस्कृति, संस्कार तथा आस्था के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
इसके अलावा ब्रह्मपुर के नदुआ ज्ञानपार गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 38.45 लाख रुपये व तहसील गोला के अंतर्गत चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक एवं पर्यटन विकास के लिए 38.15 लाख रुपये की परियोजनाओं को शासन ने स्वीकृति दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।