Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toll on Gorakhpur Link Expressway : गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर पहली से वसूला जाएगा टोल शुल्क

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 07:36 PM (IST)

    Gorakhpur Link Expressway आजमगढ़ से गोरखपुर तक 91.35 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 7283.28 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुविधा के लिए 16 अंडरपास 50 छोटे अंडरपास और 35 नियमित अंडरपास बनाए गए हैं। इसका निर्माण पूरा होने के बाद गोरखपुर अंबेडकर नगर संत कबीर नगर व आजमगढ़ के नागरिकों की राह आसान हुई है।

    Hero Image
    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ के लिए कार चालकों को देने होंगे 285 रुपये

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) पहली अगस्त से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क वसूलेगा। गोरखपुर से आजमगढ़ जाने के लिए कार चालकों को एक तरफ की यात्रा के लिए 285 रुपये टोल शुल्क देना होगा, वहीं एक दिन में दोनों तरफ की यात्रा के लिए 456 रुपये देने होंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल दरें आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की तुलना में आधे से भी कम रखी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    91.35 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 7283.28 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुविधा के लिए 16 अंडरपास, 50 छोटे अंडरपास और 35 नियमित अंडरपास बनाए गए हैं। इसका निर्माण पूरा होने के बाद गोरखपुर, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर व आजमगढ़ के नागरिकों की राह आसान हुई है।

    प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेसवे का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली 20 जून को किया था। इसके बाद यूपीडा ने इस पर टोल शुल्क लेने की तैयारी शुरू की थी। यूपीडा की कोशिश है कि इसके निर्माण पर आए खर्च को 15 वर्षों में टोल शुल्क के जरिए पूरा कर लिया जाए। वाहन चालकों की सुविधा के लिए मासिक पास भी बनाए जाएंगे।

    मासिक पास पर एक माह में उसी दिन वापसी वाले 20 फेरे लिए जा सकेंगे। इसी प्रकार 24 घंटे में वापसी पर निर्धारित दर का 160 प्रतिशत देने पर दोनों तरफ की यात्रा की जा सकेगी। यूपीडा के एसीईओ हरिप्रसाद शाही ने बताया कि प्रति किलोमीटर की यात्रा के हिसाब से टोल शुल्क का निर्धारण किया गया है। निर्धारित शुल्क के हिसाब से पहली अगस्त से टोल वसूला जाएगा।