Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aided School Teachers Transfer : एडेड कॉलेजों के शिक्षकों के ऑफलाइन तबादलों की राह खुली

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 03:41 PM (IST)

    Aided School Teachers Transfer News 2025-26 सत्र के दौरान स्थानांतरण से जुड़े जिन शिक्षकों की आफलाइन फाइलें पूर्ण रूप से तैयार हैं उन पर कार्यवाही की जाए। शासन ने सात जून को इस संबंध में एक विस्तृत शासनादेश भी जारी किया था जिसमें स्थानांतरण प्रक्रिया के लिए जरूरी दिशा-निर्देश स्पष्ट किए गए थे।

    Hero Image
    ब्यूरो: एडेड कालेजों के शिक्षकों के आफलाइन तबादलों की राह खुली

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों (एडेड) में कार्यरत शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर है।

    शासन ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शिक्षकों के आफलाइन स्थानांतरण की फाइलों पर जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। साथ ही जिन मामलों में सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, उन्हें अब और लटकाया न जाए। गुरुवार को जारी आदेश में बताया गया है शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए पत्रों के आधार पर यह मांग की गई थी कि 2025-26 सत्र के दौरान स्थानांतरण से जुड़े जिन शिक्षकों की आफलाइन फाइलें पूर्ण रूप से तैयार हैं, उन पर कार्यवाही की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन ने सात जून को इस संबंध में एक विस्तृत शासनादेश भी जारी किया था, जिसमें स्थानांतरण प्रक्रिया के लिए जरूरी दिशा-निर्देश स्पष्ट किए गए थे। अब शिक्षा निदेशालय और अपर शिक्षा निदेशक को निर्देशित किया गया है कि वे उस आदेश का पालन करते हुए लंबित स्थानांतरण फाइलों को प्राथमिकता से निपटाएं।

    इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो संबंधित मामले न्यायिक विवादों में बदल सकते हैं। इस पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा का कहना है कि लंबे समय से 1750 से अधिक शिक्षकों की तबादले की फाइलें निदेशालय में पड़ी हैं।

    शासन के इस निर्देश से इन मामलों में तेजी आएगी और शिक्षकों को न्याय मिलेगा। शिक्षक संगठनों ने इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इस निर्देश के बाद निदेशालय स्तर पर तेजी से कार्रवाई होगी और शिक्षकों को उनके स्थानांतरण संबंधी निर्णय शीघ्र मिलेंगे।