Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Admission In Christian College: लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज में लेना हैं एडमिशन तो जान लें डेट, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 12:00 PM (IST)

    UP News In Hindi लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज में यूजी के आवेदन कल से शुरू हो रहे हैं। प्रवेश के लिए कॉलेज प्रशासन ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट www.lcdc.edu.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यूजी में आवेदन के लिए शुल्क 850 रुपये है। वहीं अलग अलग क्लासेज के लिए अलग शुल्क निर्धारित किया गया है।

    Hero Image
    लखनऊ क्रिश्चियन कालेज में यूजी के आवेदन कल से

    जागरण संवाददाता, लखनऊ।  लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कालेज में सत्र 2024-25 के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी। अभ्यर्थी कालेज की वेबसाइट www.lcdc.edu.in के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। शनिवार को प्रवेश संबंधी विवरण जारी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राचार्य डा. नवीन कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक में आवेदन के लिए शुल्क 850 रुपये है। प्रवेश के लिए बी.एससी रेगुलर में 500, सेल्फ फाइनेंस की 200 सीटें, बी.ए रेगुलर में 460 सीटें, बी.काम रेगुलर 260, सेल्फ फाइनेंस की 160 और बी.पी.एड की 50 सीटें हैं। दाखिले मेरिट से होंगे। आवेदन से पहले एलयूआरएन का पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

    Rea Also: Weather Update: रेड अलर्ट के बीच UP में तेजी से बदला मौसम, तेज बारिश से सुहाना मौसम, मुरादाबाद में गेहूं की फसल को नुकसान

    22 से पीजी के आवेदन की तैयारी

    लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कालेज के पीजी कोर्सों में आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल से प्रस्तावित है। यहां एम.ए अंग्रेजी 60, एम.एससी केमिस्ट्री की 40 सीटें हैं।

    Read Also: मुश्किलों में फंसे मायावती के प्रत्याशी, सहारनपुर में कैराना लोकसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार श्रीपाल राणा के खिलाफ केस, ये है आरोप

    महामाया राजकीय महाविद्यालय महोना में आवेदन शुरू

    यहां स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सुरेंद्र कुमार के अनुसार अभ्यर्थी वेबसाइट https://admission.mgdcmahona.in/ के माध्यम से पंजीकरण करा सकेंगे। प्रवेश के लिए बी.ए में 420, बी.एससी 120, बी.काम में 60 सीटें हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपये है। आवेदन का मौका 31 मई तक है। जुलाई के पहले सप्ताह में सीधे प्रवेश दिए जाएंगे।