लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! गोमती किनारे होने जा रहा है बड़ा बदलाव, LDA ने 75 एकड़ जमीन ली वापस
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) एक साल में गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क विकसित करेगा। सहारा ग्रुप से 75 एकड़ जमीन वापस ली गई है जिसपर 14 करोड़ की लागत से 25 एकड़ में पहला चरण बनेगा। यमुना बायो-डायवर्सिटी पार्क के विशेषज्ञ सहयोग करेंगे। पार्क में विलुप्त हो रही प्रजातियों का संरक्षण फलदार बाग और अन्य सुविधाएं होंगी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। एलडीए एक वर्ष में गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क विकसित करेगा। मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब, जिलाधिकारी विशाख जी, डीएफओ सितांशु पांडेय, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार व नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शुक्रवार को स्थल पर पौधारोपण करके गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क के निर्माण की शुरुआत की।
एलडीए उपाध्यक्ष बताया, प्राधिकरण ने सहारा ग्रुप को लीज पर दी गयी ग्रीन बेल्ट की 75 एकड़ जमीन वापस ली है। प्रथम चरण में 25 एकड़ में 14 करोड़ रुपये की लागत से शहर का पहला बायो-डायवर्सिटी पार्क विकसित होगा।
दिल्ली में यमुना बायो-डाइवर्सिटी पार्क विकसित करने वाले वैज्ञानिकों का सहयोग लिया जाएगा। एलडीए यह पार्क एक साल में तैयार करेगा। दयाल पैराडाइज चौराहे से जनेश्वर मिश्र पार्क, गेट नंबर-5 के मध्य आकार ले रहे इस पार्क में बाउंड्रीवाल, पार्किंग, इंट्री गेट, आफिस, पाथ-वे, किड्स प्ले-एरिया व वाच टावर आदि बनेंगे।
गोमती नदी के बेसिन में पाये जाने वाले पौधों की विभिन्न प्रजातियां, जो वर्तमान में विलुप्त होने की कगार पर हैं। उन्हें एकत्रित करके हुए पार्क में संरक्षित किया जाएगा। फलदार बाग के साथ ही मेडिसिनल व बटरफ्लाई गार्डेन तैयार कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।