इलेक्ट्रिक वाहन वालों को खुशखबरी! यूपी के 16 शहरों में स्थापित होंगे 320 ईवी चार्जिंग स्टेशन
उत्तर प्रदेश सरकार 16 शहरों में 320 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रही है। यह परियोजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर आधारित होगी। अयोध्या में सबसे अधिक 28 और लखनऊ में 27 स्टेशन बनेंगे। सरकार का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देना है। इन स्टेशनों पर दुपहिया तिपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए चार्जर उपलब्ध होंगे जिससे इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को सुविधा मिलेगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में तेजी ला रही है। शहरी परिवहन निदेशालय ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत प्रदेश के 16 प्रमुख शहरों में 320 पब्लिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है।
प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। वर्ष 2024 में 1,55,889 ईवी पंजीकरण के साथ उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक ईवी उपयोग वाला राज्य बन गया है।
प्रदेश के 16 नगर निगमों में सहारनपुर में पांच, मुरादाबाद में सात, बरेली में 16, आगरा, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, झांसी व वाराणसी में 20-20, मथुरा व गोरखपुर में 21-21, अलीगढ़ व मेरठ में 22-22 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
प्रयागराज में 25, कानपुर में 26, लखनऊ में 27 व अयोध्या में 28 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की तैयारी है। प्रत्येक स्टेशन के लिए 180 वर्ग फुट जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। इन स्टेशनों में फास्ट और स्लो चार्जर लगाए जाएंगे, जो दुपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए उपयुक्त होंगे।
चार्जिंग स्टेशनों के लिए जमीन नगर निगम उपलब्ध कराएंगे और बिजली कनेक्शन में सहायता करेंगे। वे प्रति किलोवाट एक रुपये की राजस्व में हिस्सेदारी लेंगे। शहरी परिवहन निदेशालय नियमित निरीक्षण करेगा ताकि तकनीकी और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो। प्रदेश सरकार की इस पहल से न केवल पर्यावरण को लाभ होगा बल्कि रोजगार सृजन और आर्थिक समृद्धि को भी नई दिशा मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।