Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान योजना के लाभार्थि‍यों के ल‍िए खुशखबरी, पांच लाख के मुफ्त इलाज के साथ सरकार देगी इतने लाख रुपये का टॉप अप

    आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी परिवार जिसमें 70 साल या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग हैं तो उन्हें उपचार कराने के लिए अलग से पांच लाख रुपये का टॉप अप दिया जाएगा। स्टेट एजेंसी फॉर कांप्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीस) की सीईओ संगीता सिंह ने बताया कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है।

    By Ashish Kumar Trivedi Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 30 Oct 2024 03:45 PM (IST)
    Hero Image
    आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थि‍यों के ल‍िए अच्‍छी खबर।

     राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी परिवार जिसमें 70 साल या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग हैं तो उन्हें उपचार कराने के लिए अलग से पांच लाख रुपये का टॉप अप दिया जाएगा। अभी एक लाभार्थी परिवार को एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा है। अगर किसी परिवार में इस आयु वर्ग के बुजुर्ग हैं तो उन्हें अलग से पांच लाख रुपये के इलाज की सुविधा मिलेगी। यही नहीं प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस व कर्मचारी राज्य बीमा निगम के लाभार्थी हैं तो भी इसका लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेट एजेंसी फॉर कांप्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीस) की सीईओ संगीता सिंह ने बताया कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है। आधार कार्ड पर अंकित जन्मतिथि से ही आयु का सत्यापन किया जाएगा। अगर साल भर में पांच लाख रुपये का उपचार आयुष्मान योजना के लाभार्थी परिवार में शामिल किसी 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग ने करा लिया है तो परिवार के बाकी सदस्यों को भी इलाज के लिए पांच लाख रुपये का टॉप अप दिया जाएगा।

    वहीं ऐसे परिवार जो आयुष्मान योजना में शामिल नहीं हैं उनके परिवार के बुजुर्गों को भी इसका लाभ मिलेगा। 70 साल या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग होना ही आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने की शर्त है। अगर परिवार में एक बुजुर्ग है तो भी साल भर में उसे पांच लाख रुपये तक के निश्शुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी और उससे अधिक हैं तो भी इतनी ही। एक से अधिक बुजुर्ग होने पर उनकी गणना परिवार के रूप में की जाएगी। बुजुर्गों को आधार आधारित ई-केवाईसी के माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन कराते हुए यह कार्ड जारी किया जाएगा।

    प्रदेश में इस आयु वर्ग के तमाम बुजुर्गों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना व अन्य योजनाओं से उपचार की सुविधा मिल रही है। ऐसे में उन्हें एक बार ही यह विकल्प मिलेगा कि वह वर्तमान योजना में बने रहना चाहते हैं या फिर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में रहना चाहते हैं। फिलहाल कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in के माध्यम से कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है।

    यूपी में 5,784 अस्पतालों में आयुष्मान से इलाज की सुविधा

    प्रदेश में आयुष्मान योजना का लाभ 5,784 अस्पताल दे रहे हैं। 2,948 सरकारी अस्पताल व 2,836 निजी अस्पताल हैं। सूचीबद्ध अस्पतालों व उसमें उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी वेबसाइट pmjay.gov.in या फिर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 180018004444 के माध्यम से ली जा सकती है।