लखनऊ विकास प्राधिकरण के आवंटियों के लिए अच्छी खबर, फ्लैटों की किस्तों पर ब्याज दर घटाएगा एलडीए
लखनऊ विकास प्राधिकरण के आवंटियों के लिए अच्छी खबर है। एलडीए अपने फ्लैटों की किस्तों पर ब्याज दर घटाने के बारे में विचार कर रहा है। ब्याज दर कम करने का ऐलान जल्द होने की उम्मीद है। इससे आवंटियों को काफी राहत मिलेगी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) अपने सैकड़ों फ्लैटों को बेचकर फंसा हुआ पैसा निकालना चाहता है। इसलिए आवास विकास परिषद की तरह लविप्रा भी लोकलुभावन योजना लाने जा रहा है। इसका प्रस्ताव आगामी बोर्ड मीटिंग में रखा जा सकता है। योजना के तहत प्राधिकरण अपने फ्लैटों पर जो वर्तमान में ब्याज लेता है, उसकी दरों में दो फीसद तक कमी कर सकता है। इसके अलावा फ्लैटों को बेचने के लिए आकर्षक योजनाएं बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को पूरा प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंडलायुक्त द्वारा लविप्रा में ली गई बैठक के बाद इस सकारात्मक काम में गति देने का काम प्राधिकरण अफसरों ने शुरू कर दिया है। लविप्रा अफसरों के मुताबिक वर्तमान में संपत्ति का पूरा पैसा साठ दिन में जमा करने पर पांच फीसद की छूट है, इसमें कुछ कमी करने की तैयारी है, लेकिन साठ दिन की अवधि को सौ दिन करने पर लविप्रा विचार कर रहा है।
उद्देश्य है कि फ्लैट योजना को प्रोत्साहित किया जाए और खरीददारों को प्राधिकरण के फ्लैटों को बेचकर फंसे हुए करोड़ों रुपये निकाले जाए। लविप्रा की गोमती नगर विस्तार, कानपुर रोड, अलीगंज, मानसरोवर सहित अन्य योजनाओं के फ्लैटों पर नई और आकर्षक छूट के साथ लांच किया जाए। यही नहीं जो फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के तहत बेचे जा रहे हैं, उनमें भी नई योजना को लागू किया जाए। बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के अभी कई ऐसे अपार्टमेंट हैं जिनमें बड़ी संख्या में फ्लैट बचे हैं। हालांकि, इन्हें बेचने के लिए एलडीए कई जतन कर चुका है, लेकिन कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।