Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda: स्‍मार्ट बनेंगे देवीपाटन मंडल के 3456 ग्राम पंचायत, मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी और फ्री वाईफाई की सुविधा

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 05:26 PM (IST)

    गांवों में पंचायत भवन का संचालन कराने के साथ ही पब्लिक को एक ही छत के नीचे आनलाइन सेवाओं का लाभ दिलाने की कवायद चल रही है। पंचायती राज विभाग सभी ग्राम पंचायतों में बनवाए गए पंचायत भवन में हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देने जा रहा है।

    Hero Image
    ग्राम पंचायत भगवानपुर खादर में निरीक्षण करते कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह।

    गोंडा, संवाद सूत्र। छात्रों को आनलाइन पढ़ाई करनी हो या बेरोजगारों को नौकरी के लिए आवेदन। गांवों में पंचायतीराज विभाग जल्द फ्री इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। देवीपाटन मंडल के बलरामपुर जिले में सफल परीक्षण के बाद योजना को लागू करने की कवायद तेज हो गई है। पंचायत भवन के 50 मीटर की परिधि में ग्रामीणों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा भी मिलेगी। सिर्फ देवीपाटन मंडल में 3456 ग्राम पंचायतों को योजना का लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमण के दौरान न सिर्फ स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा मिला है बल्कि वर्चुअल मीटिंग के साथ ही संवाद कार्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। योजना के तहत आनलाइन आवेदन के साथ ही बैंकिंग सुविधाएं भी अब आनलाइन मिल रही हैं। गांवों में पंचायत भवन का संचालन कराने के साथ ही पब्लिक को एक ही छत के नीचे आनलाइन सेवाओं का लाभ दिलाने की कवायद चल रही है।

    ग्रामीणों को विभिन्न विभागों से संबंधित दस्तावेज, अभिलेख और कागजात ग्राम सचिवालय में पंचायत सहायक या कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से मिले, इसके लिए पंचायतीराज विभाग सभी ग्राम पंचायतों में बनवाए गए पंचायत भवन में हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देने जा रहा है। साथ ही उसके पचास मीटर के दायरे में ग्रामीणों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा भी मिलेगी। गोंडा समेत अन्य जिलों की 58,189 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना की जा रही है।

    कृषि उत्पादन आयुक्त ने लिया था जायजा : ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के प्रूफ कान्सेप्ट का परीक्षण 21 जुलाई को बलरामपुर जिले के पचपेड़वा ब्लाक की ग्राम पंचायत भगवानपुर खादर में किया गया। कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने व्यवस्था का जायजा लिया था। ग्रामीण आवासीय परिवारों और शासकीय संस्थानों को उनकी मांग पर सस्ती ब्राडबैंड कनेक्टिविटी की सुविधा देने की योजना तैयार कराई गई है। इसके लिए भारतनेट को चुना गया है।

    इसके माध्यम से सभी विकासखंडों से ग्राम पंचायतों तक 58,545 किलोमीटर आप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जा चुकी है। दूसरे चरण में कनेक्टिविटी वाईफाई नेटवर्क के माध्यम से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। गांवों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ ही ग्रामीणों को मुफ्त वाईफाई की सुविधा जल्द मिलेगी। देवीपाटन मंडल के बलरामपुर जिले में कृषि उत्पादन आयुक्त की उपस्थिति में स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी का सफल परीक्षण हो चुका है। - आरएस चौधरी, उप निदेशक पंचायत देवीपाटन मंडल