Jobs in UP: यूपी में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! UPSIDC में 641 पद खाली, इन पदों होगी भर्ती
यूपीसिडको में अवर अभियंता सहायक लेखाकार और श्रेणी ख के खाली पदों को भरने की तैयारी शुरू हो गई है। वर्तमान में स्वीकृत 761 पदों में से 641 पद रिक्त हैं ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। यूपीसिडको में खाली पड़े विभिन्न पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। यूपीसिडको अवर अभियंता, सहायक लेखाकार और श्रेणी ख के खाली पदों को जल्द भरने का प्रस्ताव तैयार करेगा। विभाग में इस समय स्वीकृत 761 पदों के सापेक्ष 641 पद खाली पड़े हैं। बुधवार को यूपीसिडको के चेयरमैन वाइपी सिंह की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की 185 वीं बैठक में ऐसे ही कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
निदेशक मंडल को बताया गया कि यूपीसिडको ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक सबसे अधिक 1210 करोड़ रुपये का टर्नओवर प्राप्त किया है। तीन माह के अंतराल में वित्तीय वर्ष 2021 -22 एवं 2022-23 के लंबित लेखा विवरणों को पूरा किया गया है।
खा विवरण को समय पर तैयार करने के निर्देश
अध्यक्ष ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा विवरण को समय पर तैयार करने के निर्देश दिए। निगम अपने प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विस (एफएमएस) जैसी नवीन प्रणाली को भी अपनाएगा।
इसके साथ ही मानकीकृत एवं गैर मानकीकृत निर्माण कार्यों की सीमा को बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश भी अध्यक्ष ने दिए। बैठक में निगम के प्रबंध निदेशक कुमार प्रशांत, विशेष सचिव रजनीश चंद्र, निदेशक सामान्य प्रबंध राजीव कुमार श्रीवास्तव और विशेष सचिव वित्त जय शंकर दूबे सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।