Gola Gokarannath By Election Live: गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 57.35 प्रतिशत मतदान
Gola Gokarannath By Election Live: गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में कुल 3.91 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 2.06 लाख पुरुष, 1.85 लाख महिला तथा 25 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। चुनाव में कुल सात प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

लखनऊ, जेएनएन। भाजपा विधायक अरविन्द गिरि के निधन से रिक्त हुई उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरा की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर गुरुवार को हुए विधानसभा उपचुनाव में गुरुवार को 57.35 फीसद मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच यहां शाम साढ़े छह बजे तक 57.35 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। छिटपुट घटनाओं को छोड़ कोई बड़ी घटना इस चुनाव में नहीं हुई। इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा व सपा के बीच है। भाजपा ने अरविन्द गिरि के बेटे अमन गिरि व सपा ने पूर्व विधायक विनय तिवारी को मैदान में उतारा है। कांग्रेस व बसपा ने यहां से अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।
Gola Gokarannath By Election Live News
गोलागोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में गुरुवार को 57.35 फीसद मतदान हुआ। छिटपुट घटनाओं को छोड़ कोई बड़ी घटना इस चुनाव में नहीं हुई। गोला विधानसभा सीट के 222 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। यहां कुल तीन लाख 91 हजार 426 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। जिसमें शाम साढ़े छह बजे तक 224482 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस उपचुनाव में कुल छह प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें मुख्य मुकाबला भाजपा के दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के बेटे व भाजपा उम्मीदवार अमन गिरि व सपा के पूर्व विधायक व प्रत्याशी विनय तिवारी के बीच देखने को मिला।

लखीमपुर के अलीगंज में उच्च प्राथमिक विद्यालय पोलिंग बूथ पहुंची आइजी लक्ष्मी सिंह ने निरीक्षण किया।

गोलागोकर्णनाथ स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर वोट डालकर बाहर निकलती महिलाएं।
लखीमपुर : गोलागोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उपचुनाव के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है। दोपहर बाद अचानक से पोलिंग बूथ पर मतदाता उमड़ पड़े हैं।
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा के ग्राम बहेरा के बूथ संख्या 260, 261, 262 पर सपा वोटरों को BLO द्वारा पर्ची नहीं दी गई है, पीठासीन अधिकारी आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड से मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग। निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित।
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से जारी है। फिलहाल, यहां सुबह 11 बजे तक 23.56 फीसदी मतदान हो चुका है।
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी मतदान में विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय देवकली के बूथ संख्या 316 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित। कार्रवाई कर मतदान सुचारू रूप से करवाए चुनाव आयोग।
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हीरा नगर के बूथ संख्या 401, 402 व प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर के बूथ संख्या 420, 421,422 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित। कार्रवाई कर मतदान सुचारू रूप से करवाए चुनाव आयोग।
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लालाहपुर, मदनपुर, लक्ष्मणजती के पोलिंग स्टेशन पर भाजपा के लोगों ने कब्जा कर रखा है। सपा के वोटरों, बूथ प्रभारियों व एजेंटों को भगा दिया गया है।मामले का संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर चल रहे उपचुनाव में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन ने गोला कस्बे में पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर जनता से मतदान की अपील की है। सपा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाता भाइयों-बहनों से अपील है कि गोला की ख़ुशहाली और तरक्की के लिए अपना एक एक बहुमुल्य वोट साइकिल चुनाव निशान वाला बटन दबाकर सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को भारी मतों से विजयी बनाएं।
पहले मतदान,
फिर जलपान।

सुबह सात बजे जहां पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की संख्या न के बराबर थी वहीं 9 बजते ही पोलिंग बूथों पर भारी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचे।

लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कालेज गोला मतदान केंद्र से वोट डालकर बाहर निकलते सपा प्रत्याशी विनय तिवारी।

गोला विधानसभा क्षेत्र के लाल्हापुर पोलिंग बूथ पर मतदान कर बाहर निकलते भाजपा प्रत्याशी व दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के पुत्र अमन गिरि।

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज के मतदान केंद्र पर लोगों ने डाला वोट।
उपचुनाव को देखते हुए गोला विधानसभा को तीन जोन और 29 सेक्टर में बांटा गया है। अधिकारियों के मुताबिक गोला विधानसभा में कुल 54 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं। इसे देखते हुए विधानसभा के कुल 441 पोलिंग बूथों पर 20 माइक्रो ऑब्जर्वर, 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
मतदान करने के लिए अपनी पहचान बताने के लिए फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा। ऐसे मतदाता जो अपना फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आयोग द्वारा नियत 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, और सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड शामिल है।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन ने लाव लश्कर के साथ पूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
उपचुनाव में भाजपा-सपा सहित कुल सात प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 391146 मतदाता ईवीएम में वोट डालकर करेंगे। सुबह सात बजे से मतदान की शुरुआत हुई।
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में कुल 3.91 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 2.06 लाख पुरुष, 1.85 लाख महिला तथा 25 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। चुनाव में कुल सात अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल 441 मतदेय स्थल तथा 222 मतदान केंद्र हैं। आयोग ने एक सामान्य प्रेक्षक तथा एक व्यय प्रेक्षक तैनात किया है।
