UP Nursing Colleges: सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन का नियम बदला, अब देना होगा ये इम्तिहान
उत्तर प्रदेश के राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में भी अब जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। यह व्यवस्था 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से लागू होगी। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय यह परीक्षा कराएगा। सरकारी क्षेत्र के नौ नर्सिंग कॉलेजों में जीएनएम की 453 सीटों पर प्रवेश परीक्षा से एडमिशन होगा।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्राइवेट नर्सिंग कालेजों के बाद अब राजकीय नर्सिंग कालेजों में भी जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) पाठयक्रमों में दाखिले प्रवेश परीक्षा से होंगे। 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से ही यह व्यवस्था लागू की जा रही है। नौ राजकीय नर्सिंग कालेजों में जीएनएम की 453 सीटें हैं। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय यह प्रवेश परीक्षा कराएगा।
सरकारी क्षेत्र के जीएनएम कालेजों में केजीएमयू कालेज आफ नर्सिंग लखनऊ, स्कूल आफ नर्सिंग बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ, एलएलआर स्कूल आफ नर्सिंग कानपुर, यूएचएम स्कूल आफ नर्सिंग कानपुर, एसआरएनएच जीएनएमटीसी प्रयागराज, जीएनएमटीसी जिला चिकित्सालय गोरखपुर, स्कूल आफ नर्सिंग एसबीवीपी जिला चिकित्सालय मेरठ, स्कूल आफ नर्सिंग जिला चिकित्सालय बरेली तथा स्कूल आफ नर्सिंंग एसएन मेडिकल कालेज आगरा शामिल हैं।
जीएनएम प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा के मुताबिक राजकीय क्षेत्र के नौ नर्सिंग कालेजों में भी 2025-26 के सत्र से दाखिला जीएनएम प्रवेश परीक्षा (यूपीजीईटी-2025) के माध्यम से लिए जाने का फैसला लिया गया है।
निजी क्षेत्र के नर्सिंग कालेजों में 2025-26 के सत्र से प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले का फैसला पहले लिया जा चुका है। स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव के मुताबिक नौ राजकीय नर्सिंग कालेजों में जीएनएम सीटों की संख्या 453 तथा निजी क्षेत्र की 386 कालेजों में सीटों की संख्या करीब 19 हजार है।
अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा के संबंध में सूचना जल्द जारी की जाएगी।इंटरमीडिएट पास छात्र इस जीएनएम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे।
गौरतलब है कि अब तक जीएनएम पाठयक्रमों में प्रवेश हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मेरिट के आधार पर होता रहा है। निजी क्षेत्र की जीएनएम कालेजों की सीटों पर 2024-25 से ही दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कराने का फैसला हुआ था। समय कम होने के कारण 2024-25 में भी प्रवेश की प्रक्रिया पूर्व की भांति मेरिट के आधार पर पूरी की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।