Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सहेली के साथ नहर के क‍िनारे Reel बना रही थी युवती, अचानक फ‍िसला पैर और फ‍िर...

    विकासनगर सेक्टर सी के गांव संगोली की रहने वाली 18 वर्षीय मनीषा खान हादसे का शिकार हुई है। मनीषा अपने चचेरे भाई ओमकार चचेरी बहन सहेली समेत अन्य बच्चों के साथ रविवार को घूमने निकली थी। छह बजे इंदिरा नहर के किनारे पहुंचकर सहेली के साथ फोटोग्राफी करवाई फिर रील बनाने लगी। इसी दौरान वह नहर के किनारे पहुंची और पैर फिसलने से अंदर गिर गई।

    By Kuldeep Kumar Shukla Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:43 AM (IST)
    Hero Image
    इंदिरा नहर के पास सहेली के साथ रील बनाती युवती।- सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सहेली के साथ रील बना रही युवती रविवार शाम इंदिरा नहर में गिर गई। देर रात तक गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश चल रही थी। वहीं, देर रात तक परिवारीजन भी इंदिरा नहर पहुंच गए थे। बीबीडी इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह के मुताबिक, बिजनौर से राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को सूचित कर बुलाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकासनगर सेक्टर सी के गांव संगोली की रहने वाली 18 वर्षीय मनीषा खान हादसे का शिकार हुई है। मनीषा अपने चचेरे भाई ओमकार, चचेरी बहन, सहेली समेत अन्य बच्चों के साथ रविवार को घूमने निकली थी। छह बजे इंदिरा नहर के किनारे पहुंचकर सहेली के साथ फोटोग्राफी करवाई, फिर रील बनाने लगी।

    पैर फ‍िसलने से नहर में ग‍िरी युवती

    इसी दौरान वह नहर के किनारे पहुंची और पैर फिसलने से अंदर गिर गई। मनीषा के डूबते देखकर उसके भाई-बहन चिल्लाने लगे। सभी ने शोर मचाकर बहन को बचाने की गुहार लगाई, लेकिन कुछ ही पल में मनीषा गहराई में चली गई। मनीषा के पिता शकील ने बताया कि बेटी अंबेडकर पार्क घूमने जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह कब इंदिरा नहर पहुंच गई उन्हें मालूम नहीं है।

    पहले भी हो चुके हैं हादसे  

    बता दें क‍ि बीते 19 अप्रैल को रजनीखंड निवासी शिवांश अग्रवाल दोस्त प्रभात के साथ रतनखंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर रील बना रहा था। शिवांश टंकी पर चढ़ गया और प्रभात मोबाइल से वीडियो शूट कर रील बनाने लगा, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से शिवांश टंकी के अंदर गिर गया था।

    यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में रकम लेकर पेपर हल करने वाले दो गिरफ्तार; STF ने देहरादून से की ग‍िरफ्तारी