Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव की घोषणा, 10 अगस्‍त को जारी होगी अधि‍सूचना; 17 अगस्त तक नामांकन

    By Vinay SaxenaEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 08:25 PM (IST)

    मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट हाल ही में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई है। इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। पांच सितंबर को मतदान होगा व आठ सितंबर को मतगणना होगी। 10 अगस्त को घोसी उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन शुरू हो जाएंगे।

    Hero Image
    पांच सितंबर को मतदान होगा व आठ सितंबर को मतगणना होगी।

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव की घोषणा हो गई है। पांच सितंबर को मतदान होगा व आठ सितंबर को मतगणना होगी। यह सीट हाल ही में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 अगस्‍त को जारी की जाएगी अधि‍सूचना 

    प्रदेश के प्रभारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि 10 अगस्त को घोसी उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन शुरू हो जाएंगे। 17 अगस्त को नामांकन का अंतिम दिन है। 18 अगस्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 21 अगस्त को नाम वापसी की अंतिम तिथि तय की गई है। उन्होंने बताया कि पांच सितंबर को मतदान और आठ सितंबर को मतगणना होगी।

    मऊ में आचार संह‍िता लागू 

    प्रभारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि घोसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता का प्रभाव मऊ जिले में ही रहेगा।

    दारा स‍िंह चौहान को मैदान में उतार सकती है भाजपा   

    सूत्रों के अनुसार, एक बार फिर भाजपा घोसी से दारा सिंह चौहान को उतारेगी। उनके मंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है। दारा सिंह योगी सरकार 1.0 में भी वन एवं पर्यावरण मंत्री थे। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले वे भाजपा छोड़कर सपा में चले गए थे। अब फिर भाजपा में शामिल हो गए हैं।