UPSRTC: गाजियाबाद से पटना वाया लखनऊ सेवा आज से, जानिए क्या होगा किराया
UPSRTC गाजियाबाद से पटना वाया लखनऊ बस सेवा की शुरुआत हो रही है। रात दो बजे बस लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल पर पहुंचेगी। सवा दो बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी। बस की शुरुआत गाजियाबाद स्थित कौशांबी बस स्टेशन से होगी।

लखनऊ, जेएनएन। UPSRTC: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और बिहार राज्य के बीच हुए समझौते के तहत रोडवेज बसों का बारी-बारी से संचालन होना शुरू हो रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम पांच बजे गाजियाबाद से पटना वाया लखनऊ बस सेवा की शुरुआत हो रही है। रात दो बजे बस लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल पर पहुंचेगी। सवा दो बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी।
बस की शुरुआत गाजियाबाद स्थित कौशांबी बस स्टेशन से होगी। 17:40 पर नोएडा से छूटकर , 21:05 बजे कुबेरपुर, 02:15 लखनऊ आलमबाग बस अड्डा, 05:30 अयोध्या, 09:00 गोरखपुर, 12:15 गोपालगंज से चलकर 16:15 पर पटना पहुंचेगी। इसकी दूरी 2368 किमी. है। वहीं पटना से 08:00 बजे, 12:15 बजे गोपालगंज, 15:30 गोरखपुर, 19:00 अयोध्या, 22:15 बजे आलमबाग से प्रस्थान कर, 03:15 कुबेरपुर, 06:40 नोएडा, गाजियाबाद कौशांबी 07:15 बजे पहुंचेगी।
किराया कुछ प्रमुख बस स्टेशनों से प्रति सीट प्रति व्यक्ति रुपये में
- गाजियाबाद कौशांबी से पटना-2056
- नोएडा से पटना-2030
- आलमबाग से पटना-1124
- अयोध्या से पटना-859
- गोरखपुर से पटना-583
वापसी में किराया
- पटना से गाजियाबाद कौशांबी-2056
- गोपालगंज से गाजियाबाद कौशांबी-1734
- गोरखपुर से गाजियाबाद कौशांबी-1504
- अयोध्या से गाजियाबाद कौशांबी-1226
- आलमबाग से गाजियाबाद कौशांबी-962
एसी जनरथ बस
गाजियाबाद कौशांबी से पटना तक जाने वाली यह बस एसी जनरथ कैटेगरी की टू-बाई-टू सीट क्षमता वाली बस सेवा है। पूछताछ के लिए-9711120699 और प्रभारी ऑनलाइन बुकिंग 7017987229 पर संपर्क किया जा सकता है।
क्या कहते हैं क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ?
क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह के मुताबिक, आगरा एक्सप्रेस वे होते हुए पटना के लिए वाया लखनऊ बस सेवा की शुरुआत शुक्रवार शाम से की जा रही है। रात करीब दो बजे लखनऊ के आलमबाग टर्मिनल पहुंचकर 15 मिनट बाद वहां से पटना के लिए प्रस्थान करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।