Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज निकलेगा 11वीं शरीफ पर जुलूस-ए-गौसिया, शामिल होंगी कई अंजुमन

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Dec 2018 10:38 AM (IST)

    हजरत शेख कादिर जिलानी की याद में जारी जश्न-ए-गौसुलवरा का दौर, दरगाह शाहमीना शाह से निकलेगा जुलूस, शामिल होंगी कई अंजुमन।

    Hero Image
    आज निकलेगा 11वीं शरीफ पर जुलूस-ए-गौसिया, शामिल होंगी कई अंजुमन

    लखनऊ,  जेएनएन। गौस-ए-आजम हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में बुधवार को ग्यारहवीं शरीफ मनाई जाएगी। चौक स्थित दरगाह शाहमीना शाह से दोपहर 12 बजे जुलूस-ए-गौसिया निकलेगा, जो केजीएमयू स्थित दरगाह हरमैन शाह बाबा जाएगा। इसमें शहर की कई अंजुमन अपने परचम के साथ नात व मनकबत पढ़ती चलेंगी। इससे पहले दरगाह शाहमीना शाह में जश्न-ए-गौसिया मनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्यारहवीं शरीफ से एक दिन पहले पुराने शहर में मंगलवार देर शाम तक जश्न-ए-गौसुलवरा का दौर जारी रहा। ऑल इंडिया मुहम्मद मिशन की ओर से जामिया बहरूल उलूम फरंगी महल में आयोजित जलसे को खिताब कर उलमा ने हजरत शेख कादिर जिलानी की जिंदगी पर विस्तार से रोशनी डाली। काजी-ए-शहर मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली ने कहा कि ग्याहरवीं शरीफ सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि दुनिया के लिए अमन का पैगाम है। हजरत गौस-ए-आजम मुर्दा दिलों में ईमानी रूह डालकर जुल्म और दहशतगर्दी दूर करने के लिए आए। उनके पैगाम पर अमल कर दुनिया में शांति कायम की जा सकती है। जलसे में मिशन के अध्यक्ष सैयद अय्यूब अशरफ, शाकिर अली मिनाई, इकबाल हाशमी व कारी शकील निजामी सहित कई लोग उपस्थित रहे। वहीं, सुन्नी बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से निजामबाग में जश्न-ए-गौसिया का आयोजन किया गया। बोर्ड अध्यक्ष शहाबुद्दीन खान ने हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी की शिक्षाओं पर चलने की मुसलमानों से अपील की।