Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील पर गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने तोड़ा अनशन

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 12:27 AM (IST)

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील पर मंगलवार को अमेठी के गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना अनशन तोड़ दिया। उन्हें जूस पिलाकर भूख हड़ताल को समाप्त कराया गया।

    Hero Image
    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील पर गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना अनशन तोड़ दिया।

    लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील पर मंगलवार को अमेठी के गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना अनशन तोड़ दिया। उन्हें नेता विरोधी दल विधान सभा राम गोविन्द चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह तथा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अमेठी की दो जर्जर सड़कों के निर्माण की मांग पूरी न होने पर भाजपा सरकार के विरोध में विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पहले अपना इस्तीफा विधान सभा अध्यक्ष को सौंपा था। इसके बाद लखनऊ में हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर आमरण अनशन पर बैठ गए थे। तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उन्हें जबरन उठाकर सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया था। वहां भी वे आमरण अनशन पर थे।

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को विधायक राकेश प्रताप सिंह से फोन पर बात कर भूख हड़ताल समाप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 'गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल करना बेमानी है। सड़कों पर आकर इनके खिलाफ लड़ना ही सबसे बेहतर विकल्प है।'

    सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अनशन समाप्त करने के बाद कहा कि अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा सरकार आने पर उनके क्षेत्र में सड़कें बनवा देंगे। राकेश सिंह ने कहा कि जिन सड़कों के पुनर्निर्माण की वह मांग कर रहे हैं, उनके निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। इसीलिए सरकार इस मुद्दे पर शांत है और अधिकारी गुमराह रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने कोई भी सडक न बनवाने, गड्ढा मुक्त न करने का संकल्प लिया था। यदि वह इन खस्ताहाल सड़कों को बनवा देते तो सरकार का संकल्प टूट जाता।

    comedy show banner
    comedy show banner