Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माली का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 23 Feb 2018 07:01 PM (IST)

    मलिहाबाद, लखनऊ : कौशल विकास एवं उद्यम शीलता मंत्रालय की ओर से औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण कें ...और पढ़ें

    Hero Image
    माली का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

    मलिहाबाद, लखनऊ : कौशल विकास एवं उद्यम शीलता मंत्रालय की ओर से औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र मलिहाबाद में नए सत्र का माली प्रशिक्षण कार्यक्रम कल से शुरू हो गया। यह प्रशिक्षण 22 मार्च तक चलेगा। मुख्य उद्यान विशेषज्ञ डॉ. भानु प्रकाश राम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने आम, अमरूद व आवला में बट के माध्यम से कलम बांधने की विधि बताई। इस दौरान उन्होंने दर्जनों प्रजातियों के फूलों की खेती के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि आज के युग में फूल का बहुत बड़ा महत्व है। कम खेती में फूलों की खेती करके अधिक आमदनी ली जा सकती है। उसके भी नए तरीके से खेती करने के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने फसलों में कीट रोगों के प्रकोप को रोकने के लिए और अन्य प्रकार की बीमारी की रोकथाम के लिए कई प्रकार की कीटनाशक दवाओं के बारे में भी बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. भानु प्रकाश राम ने औद्यानिक प्रयोग के बारे में बताया। कहा कि जो भी बेरोजगार युवक-युवती अथवा किसान बागवानी प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हों, वह आवेदन करके प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बागवानी खेती में आम, फल- फूल, कलमी पेड़ तैयार कर किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इस बैच में अभी तक 50 लोगों को शामिल किया गया है।