Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway Update: 26 से 30 जून तक सहारनपुर में निरस्त होगी गंगा सतलज, कृषक समेत कई ट्रेने प्रभावित

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Wed, 02 Jun 2021 09:50 PM (IST)

    सबवे के निर्माण की वजह से धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस इस माह चार दिनों तक सहारनपुर में ही निरस्त होगी। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य करने से कृषक एक्सप्रेस शार्ट टर्मिनेट होगी।

    Hero Image
    वाराणसी रेल मंडल में सबवे के निर्माण के चलते कृषक व अन्य ट्रेन होगी प्रभावित।

    लखनऊ, जेएनएन। धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस इस माह चार दिनों तक सहारनपुर में ही निरस्त होगी। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य करने से कृषक एक्सप्रेस शार्ट टर्मिनेट होगी।

    ट्रेन नंबर 03308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज किसान एक्सप्रेस फिरोजपुर कैंट से सहारनपुर के बीच 26 से 30 जून तक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन सहारनपुर से ही लखनऊ की ओर रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 03307 धनबाद- फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस 25 से 29 जून तक लखनऊ से रवाना होने के बाद सहारनपुर पहुंचकर निरस्त हो जाएगी। यह ट्रेन फिरोजपुर कैंट के बीच निरस्त रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस स्पेशल 25 जून को अमृतसर से दोपहर 01:05 की जगह दोपहर 03:05 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 02325 कोलकाता-नांगलडैम स्पेशल 25 जून को वाया चंडीगढ़ मोङ्क्षरडा के रास्ते चलेगी। जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 02326 नांगलडैम-कोलकता स्पेशल 26 जून को वाया मोङ्क्षरडा चंडीगढ़ के रास्ते आएगी। ट्रेन नंबर 02317 कोलकता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस स्पेशल 16 जून को चण्डीगढ़ सानहेवाल के रास्ते चलेगी। दूसरी ओर वाराणसी रेल मंडल में सबवे के निर्माण के चलते लखनऊ जंक्शन से पांच जून को चलने वाली ट्रेन 05008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक स्पेशल मऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। वहीं वाराणसी सिटी से छह जून को चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन कृषक स्पेशल मऊ स्टेशन से लखनऊ को रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद-स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़े: रेलवे हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए फेरे बढ़ाएंगा। ट्रेन नंबर 02575 हैदराबाद- स्पेशल ट्रेन चार से 25 जून तक चार अतिरिक्त फेरों के लिए चलेगी, जबकि ट्रेन नंबर 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन छह से 27 जून तक चलेगी।