Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ganga Expressway: 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण को केंद्र सरकार की हरी झंडी, अब तेजी से शुरू होगी प्रक्रिया

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 05:06 PM (IST)

    Ganga Expressway यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने क्लियरेंस दे दी है। इससे गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रक्रिया को और तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    Expressway projects in UP: गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी।

    लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। Expressway projects in UP: उत्तर प्रदेश के मेरठ को प्रयागराज से जोड़ने के लिए प्रस्तावित छह लेन चौड़े और 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से गठित रीजनल इम्पावर्ड कमेटी ने मंजूरी दे दी है। दावा किया जा रहा है कि जब यह एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो जाएगा तो यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा। यूपी के 12 जिलों से होकर गुजरने वाले इस एक्सप्रेस-वे से राज्य के आर्थिक विकास के साथ रोजगार के अवसर बढ़ने की भी उम्मीद की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को संपन्न हुई यूपीडा के निदेशक मंडल की 75वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने क्लियरेंस दे दी है। इससे गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रक्रिया को और तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

    अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अब अंतिम दौर में चल रहा है। इस एक्सप्रेस-वे का 95 प्रतिशत से अधिक भौतिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जुलाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है। बैठक में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजना में चेंज ऑफ स्कोप के तहत कराए जा रहे कार्यों के लिए बोर्ड की मंजूरी ली गई।

    निदेशक मंडल को यह भी बताया गया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना का 45 प्रतिशत से अधिक भौतिक कार्य संपन्न कर लिया गया है। इस एक्सप्रेस-वे के पैकेज-2 के तहत आजमगढ़ में भूमि उपलब्ध कराए जाने से संबंधित कार्यवाही से बोर्ड को अवगत कराया गया। बैठक में अवस्थी ने बताया कि यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर के बुनियादी ढांचे की कार्ययोजना और विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में 400 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं।

    डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए तकनीकी मानव संसाधन की नियुक्ति के लिए निदेशक मंडल से अनुमोदन प्राप्त किया गया। यूपीडा के वित्तीय लेन-देन से संबंधित सांविधिक और आंतरिक लेखा परीक्षणके लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट नियुक्त किए जाने संबंधी प्रस्ताव पर भी निदेशक मंडल ने मुहर लगाई।