Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरप को नशे का कारोबार बनाने पर चार कंपनियों के लाइसेंस रद, यूपी के कई ज‍िलों में फैला है जाल

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 10:28 AM (IST)

    जनवरी 2021 में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जौनपुर व वाराणसी में छापेमारी कर भारी मात्रा में ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरोप सही पाए जाने पर मंगलवार को चारों कंपनियों के लाइसेंस रद कर दिए गए हैं।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। खांसी सिरप को नशे के लिए कारोबार करने के आरोप में चार फार्मा कंपनियों के लाइसेंस को ड्रग विभाग ने रद कर दिया है। यह कंपनियां भारी मात्रा में जौनपुर व वाराणसी के एक ही डिस्ट्रीब्यूटर को ही सिरप दे रही थीं। किसी अन्य डीलर को सप्लाई नहीं थी। जनवरी 2021 में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जौनपुर व वाराणसी में छापेमारी कर भारी मात्रा में खांसी सिरप बरामद किया था। सिरप लखनऊ की चार सिर्फ मेडिकल फर्मों को ही सप्लाई की जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप सही पाए जाने पर मंगलवार को चारों कंपनियों के लाइसेंस रद कर दिए गए हैं। ड्रग निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि जटिल खांसी की रोकथाम में फीन्सियल सिरप का इस्तेमाल किया जाता है। यह कोडीनयुक्त होती हैं। इसे बड़े पैमाने पर नशे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

    इन कंपनियों के लाइसेंस रद

    • मैसर्स माता वैष्णो फार्मास्युटिकल, निशीथ प्लाजा, सेक्टर-ई, सीतापुर रोड योजना
    • मैसर्स पलक फार्मा, शॉप नंबर 118, बीसी, मेडिसिन मार्केट, नया गांव अमीनाबाद
    • मैसर्स अनिका फार्मास्यूटिकल्स एंड सॢजकल्स, प्रभा काम्प्लेक्स, टेंढ़ी पुलिया, गुडंबा
    • मैसर्स पार्वती ट्रेडर्स, एम-184, आशियाना, कानपुर रोड।

    पति से तंग आकर पत्नी ने की जान देने की कोशिश : नगराम में पति की प्रताडऩा से तंग आकर एक महिला ने मंगलवार को खुदकुशी करने की कोशिश की। नहर में छलांग लगाते हुए जब बाइक से गुजर रहे पुलिसकर्मियों की नजर महिला पर पड़ी तो उन्होंने उसे पानी से बाहर निकाल लिया। इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार महिला की तहरीर पर उसके पति के विरुद्ध मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपित पति को जेल भेज दिया गया है।

    नगराम के ममईमऊ निवासी नंदकिशोर रावत व पत्नी आशादेवी के बीच घरेलू मामले को लेकर आए दिन विवाद होता था। सोमवार को भी आरोपित पति ने पत्नी की पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया था। महिला इधर-उधर भटकती रही। मंगलवार सुबह हरदोईया नहर रेगुलेटर पर पहुंच कर उसने नहर में छलांग लगा दी। इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही प्रदीप यादव व मन्नूलाल की नजर उस पर पड़ी। दोनों ने उसे पानी से बाहर निकाल लिया।