Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लखनऊ कैंसर संस्थान में गरीबों को मिलेगा मुफ्त इलाज Lucknow News

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Nov 2019 08:14 AM (IST)

    लखनऊ कैंसर संस्‍थान में आयुष्मान के साथ असाध्य रोग योजना भी होगी लागू। सामान्य मरीजों को पीजीआइ की दर पर मिलेगा इलाज।

    लखनऊ कैंसर संस्थान में गरीबों को मिलेगा मुफ्त इलाज Lucknow News

    लखनऊ [संदीप पांडेय]। प्रदेश के कैंसर संस्थान में गरीब मरीजों को पहले दिन से मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके लिए संस्थान को आयुष्मान योजना से जोड़ लिया गया है। सामान्य मरीजों को पीजीआइ की दर पर इलाज मिलेगा।

    चक गंजरिया स्थित आधुनिक सुविधाओं से लैस कैंसर संस्थान को नवंबर के अंत तक शुरू करने की कवायद है। निदेशक डॉ. शालीन कुमार ने कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। लिहाजा, अस्पताल में पहले दिन से मरीज पांच लाख तक का निश्शुल्क इलाज करा सकेंगे। असाध्य रोग योजना भी लागू होगी। इसमें दुर्बल आय वर्ग के कैंसर रोगी निश्शुल्क ऑपरेशन, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी व दवा की सुविधा ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू होगा 56 बेड का वार्ड

    शुरुआत में कैंसर संस्थान में 56 बेड होंगे। यह डे केयर व इंडोर दोनों मिलाकर होंगे। इसमें भर्ती कर मरीजों को कीमोथेरेपी दी जाएगी। साथ ही आंकोसर्जरी व रेडियोथेरेपी के मरीजों के भी बेड होंगे। संस्थान में फार्मेसी, पैथोलॉजी के साथ-साथ तीन ऑपरेशन थियेटर भी चालू होंगे। एक माइनर ओटी व दो ऑपरेशन थियेटर तैयार हैं।

    एक हजार बेड का प्रोजेक्ट

    कैंसर संस्थान का प्रोजेक्ट एक हजार बेड का है। प्रथम चरण में 35 एकड़ पर भवनों का निर्माण हो रहा है। इसमें 500 बेड की इंडोर बिल्डिंग समेत 11 भवनों का निर्माण अंतिम दौर में हैं। वहीं द्वितीय चरण में शेष भूमि पर विभागों का विस्तार किया जाएगा। 

    संस्थान में प्रथम चरण के भवन

    भवन             मंजिल

    आइपीडी भवन       10

    ओपीडी ब्लॉक       04 

    एंट्रेंस स्वाक्यर       01 

    ओटी ब्लॉक         05

    रेडियोलॉजी ब्लॉक   03

    किचन लांड्री ब्लॉक   01

    प्रशासनिक भवन       04

    एचवीएसी एंड माच्र्युरी 01

    विजिटर हॉल           01

    रेडिएशन अंकोलॉजी   04

    सब स्टेशन             01