Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी का द‍िवाली ग‍िफ्ट, उज्जवला लाभार्थियों को दो बार मिलेगा मुफ्त सिलेंडर रिफिल

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 09:36 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिवाली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर रिफिल का उपहार देगी और होली पर भी एक और सिलेंडर मिलेगा। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिसमें 1385.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भाजपा ने चुनावी वादे के अनुसार 1.86 करोड़ महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर देने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    उज्जवला लाभार्थियों को दीपावली और होली पर मिलेगा मुफ्त सिलेंडर रिफिल।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उज्जवला योजना की लाभार्थियों को दीपावली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर रिफिल का उपहार मिलेगा। इसके बाद होली के त्योहार पर भी एक सिलेंडर रिफिल दी जाएगी। इसके लिए कैबिनेट की बैठक में इसके प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। सिलेंडरों के वितरण पर 1385.34 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को निश्शुल्क एलपीजी सिलेंडर दिए गए हैं। इसके बाद भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में दीपावली और होली पर इन लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल देने का वादा किया था।

    प्रदेश में वर्तमान में इस योजना की 1.86 करोड़ लाभार्थी महिलाएं हैं। सरकार हर साल निश्शुल्क रिफिल सिलेंडर का अपना वादा पूरा कर रही है। अब दीपावली से पहले शुक्रवार को हुई कैबिनेट में चालू वित्तीय वर्ष में हर लाभार्थी को दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर रिफिल प्रदान करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई।

    यह भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting: 5.88 लाख छात्र-छात्राओं को सीएम योगी का द‍िवाली ग‍िफ्ट, मिलेगी पिछले सत्र की छात्रवृत्ति