Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: यूपी में मुफ्त में मिलेगी बिजली, 31 जुलाई तक फटाफट कर लें आवेदन

    Updated: Tue, 16 Jul 2024 07:31 PM (IST)

    यूपी में किसानों को फ्री बिजली मिलेगी। अब किसान किसान 31 जुलाई तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पहले यह तिथि 15 जुलाई तक निर्धारित की गई थी। दरअसल किसानो ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुफ्त बिजली लेने के लिए किसान 31 तक करें आवेदन

    जागरण संवाददाता, अमेठी। ब्याज में छूट व मुफ्त बिजली लेने में निजी नलकूप संचालकों को बिजली विभाग ने एक और मौका दिया है। अब किसान किसान 31 जुलाई तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पहले यह तिथि 15 जुलाई तक निर्धारित की गई थी। एक अप्रैल 2023 से निजी नलकूप किसानों को किसानों को मुफ्त बिजली देने का आदेश शासन ने किया है, लेकिन छूट का लाभ लेने के लिए संचालकों को बकाया बिल जमा करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों की सहूलियत के लिए विभाग की ओर से एक मुश्त समाधान योजना की पहल की गई है। ताकि नलकूप संचालकों को परेशान न होना पड़े। जिले के 8946 निजी नलकूप का संचालन करने वाले किसान हैं। करीब साढ़े पांच हजार किसानों का 14 करोड़ से अधिक का बिल बकाया है।

    समय रहते करा लें पंजीकरण

    प्रभारी अधीक्षण अभियंता रोहित सिंह ने किसानों से समय रहते पंजीकरण कराने की अपील की है। बताया कि किसानों को योजना से लाभान्वित करने के लिए 31 जुलाई तक एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना की तिथि बढ़ा दी गई है। किसान निश्शुल्क बिजली का लाभ पाने के लिए अपना पुराना बकाया जमा करने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लें। जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

    ये भी पढ़ें - 

    क्या यूपी में बिजली होने वाली है महंगी? कंपनियां तो 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की फिराक में; अब होगी सुनवाई