यूपी में मधुमक्खी पालन को 90 दिनों की मिलेगी फ्री ट्रेनिंग, 40% सब्सिडी भी; 16 सितंबर तक करें आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त प्रशिक्षण दे रही है। सहारनपुर बस्ती और प्रयागराज में 90 दिनों का प्रशिक्षण होगा जिसके लिए 16 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए मधुमक्खी पालन पर 40% तक अनुदान भी दे रही है। कम से कम 8वीं पास लोग प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग निश्शुल्क प्रशिक्षण देने जा रहा है। सहारनपुर, बस्ती और प्रयागराज में 90 दिन का यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों से 16 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं।
उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसानों की आय में वृद्धि हेतु कृषि के साथ ऐसे अनुपूरक व्यवसायों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिनमें कम भूमि और कम पूंजी की आवश्यकता होती है।
मधुमक्खी पालन को अपनाकर किसान कम समय और कम लागत में अधिक आय अर्जित कर सकते हैं। मधुमक्खी पालन हेतु 40 प्रतिशत अनुदान भी प्रदान कर रही है। अब विभाग द्वारा 16 सितंबर से 15 दिसंबर तक यह निश्शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- LDA Housing Scheme: एलडीए की अनंत नगर योजना के 332 भूखंडों की लाटरी आज से
निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक डा. भानु प्रकाश राम ने बताया कि प्रशिक्षण में सभी वर्ग के पुरुष-महिला अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए कम से कम कक्षा आठ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
अभ्यर्थियों को संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र सहारनपुर/बस्ती या अधीक्षक राजकीय उद्यान प्रयागराज कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ दो सभ्रांत व्यक्तियों या राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र भी देना आवश्यक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।