Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालसाज आशीष राय की संपत्ति होगी कुर्क, बहुचर्चित पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी का मामला

    Updated: Tue, 03 Sep 2024 11:07 AM (IST)

    पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में आरोपित आशीष राय की आठ लाख संपत्ति कुर्क की जाएगी। बहुचर्चित ठगी के मामले में पूर्व आईपीएस अरविंद सेन भी आरोपित थे। हजरतगंज कोतवाली से इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हुई थी। आशीष राय मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला है।

    Hero Image
    बहुचर्चित ठगी के मामले में पूर्व आईपीएस अरविंद सेन भी थे आरोपी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में आरोपित आशीष राय की आठ लाख संपत्ति कुर्क की जाएगी। सोमवार देर शाम यह आदेश पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने जारी किया। बहुचर्चित ठगी के मामले में पूर्व आईपीएस अरविंद सेन भी आरोपित थे। हजरतगंज कोतवाली से इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशीष राय मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला है। आरोपितों ने वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले व्यवसायी मंजीत भाटिया को पशुपालन विभाग में आटा सप्लाई का टेंडर दिलाने का दावा किया था। करीब 292 करोड़ रुपये के टेंडर के बदले नौ करोड़, 72 लाख रुपये कमीशन ले लिया था।

    टेंडर न मिलने पर मंजीत भाटिया ने इसकी शिकायत की तो उसे नाका कोतवाली में ले जाकर पीटा गया था। मंजीत ने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की थी। जांच में एसटीएफ को लगाया गया था। एसटीएफ की जांच में उक्त लोगों के नाम सामने आए थे। इस प्रकरण में बाराबंकी के असंदरा थाने में तैनात सिपाही दिल बहार भी शामिल था।

    यह भी पढ़ें: यूपी में ड्यूटी से गायब चल रहे 26 डॉक्टर होंगे बर्खास्त, नोटिस जारी; एक महीने में मांगा गया जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner