Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में मंत्री की कार का नंबर अपनी गाड़ी में लगाकर घूम रहा था, समिट बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 12:33 PM (IST)

    लखनऊ में विभूतिखंड पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो नगर विकास राज्यमंत्री की कार का नंबर अपनी गाड़ी पर लगाकर घूम रहा था। आरोपी, ऋषभ सिंह, एक लोन रिकवरी कंपनी में काम करता है। उसने बताया कि उसने लोन सेटेलमेंट के दौरान कार को कंपनी में खड़ा किया था और मंत्री की कार का नंबर इसलिए लगाया ताकि कोई उसे रोक न सके। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। नगर विकास राज्यमंत्री की कार का नंबर अपनी गाड़ी पर लगाकर घूमने वाले जालसाज को विभूतिखंड पुलिस ने समिट बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित एक लोन रिकवरी कंपनी में काम करता था। उसे जेल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभूतिखंड इंस्पेक्टर अमर सिंह के मुताबिक सीतापुर स्थित बिसवां निवासी सतीश सिंह पुलिस स्टेशन पर एक नवंबर को पहुंचें। उन्होंने बताया कि वह सीतापुर निवासी नगर विकास राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर के बेटे के मित्र हैं। सूचना दी कि मंत्री के नाम से पंजीकृत कार का रजिस्ट्रेशन नंबर एक व्यक्ति अपनी कार के नंबर प्लेट पर लगा कर चला रहा है।

    उन्होंने बताया कि फर्जी नंबर प्लेट वाली कार समिट बिल्डिंग के गेट नंबर चार के पास खड़ी हुई है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो राज्य मंत्री की कार का नंबर लगाए एक कार वहां खड़ी मिली। पुलिस ने ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ की। उसने अपना नाम सीतापुर स्थित तरीमपुर निवासी ऋषभ सिंह बताया।

    आरोपित ने बताया कि कार के मालिक राजेश प्रताप सिंह हैं। आरोपित ने बताया कि कार फाइनेंस कराई गई थी। आरोपित लोन की किस्तों के कलेक्शन का काम करता है। राजेश प्रताप सिंह की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी इंदू लोन सेटेलमेंट का प्रासेस करा रहीं है। उन्होंने लोन सेटेलमेंट तक अर्टिगा कार अवध रिस्क मैनेजमेंट एजेंसी पर खड़ी कर दी थी।

    आरोपित ऋषभ उस गाड़ी का उपयोग अपने व्यक्तिगत कार्यों में कर रहा था। आरोपित ने बताया कि कंपनी की ओर से लोन जमा न होने पर गाड़ियों को खींचने जा रहा था। वह जिस कार को चला रहा था, उसे भी खींच न लिया जाए इस लिए उसने राज्यमंत्री की अर्टिगा का रजिस्ट्रेशन नंबर उस पर डाल दिया।

    जिससे कि उसे कहीं रोका न जाए। पुलिस ने आरोपित ऋषभ को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दारोगा ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विभूतिखंड पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।