Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टांडा खेतासराय लाइन का इंस्पेक्शन 17 को, बदला फरक्का सहित चार ट्रेनों का रूट

    टांडा खेतासराय लाइन का सीआरएस करेंगे निरीक्षण। धनबाद में पटरी उड़ाने से बदला ट्रेनों का मार्ग।

    By Anurag GuptaEdited By: Updated: Tue, 16 Oct 2018 07:10 PM (IST)
    टांडा खेतासराय लाइन का इंस्पेक्शन 17 को, बदला फरक्का सहित चार ट्रेनों का रूट

    लखनऊ(जेएनएन)। रेल संरक्षा आयुक्त बुधवार को टांडा से खेतासराय रेलखंड के बीच निरीक्षण करेंगे। इसके चलते चार ट्रेनें अपने तय रूट की जगह सुलतानपुर होकर चलेंगी। वहीं, धनबाद में पटरी उड़ाने की घटना सामने आने के बाद दून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     रेलवे संरक्षा आयुक्त स्पेशल ट्रेन से बुधवार सुबह आठ बजे शाहगंज पहुंचेंगे। वह खेतासराय से टांडा तक नई लाइन का निरीक्षण करेंगे। इसके चलते बुधवार को ट्रेन 13010 देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस फैजाबाद की जगह लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद होकर रवाना होगी। जबकि ट्रेन 13484 दिल्ली-माल्दा टाउन फरक्का एक्सप्रेस भी सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते वाराणसी की ओर जाएगी। जबकि बुधवार को ट्रेन 13009 हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस और 13483 माल्दा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस भी सुलतानपुर होकर लखनऊ आएगी। ट्रेन 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस को 40 मिनट तक रोका जाएगा। वहीं धनबाद मंडल में पटरी क्षतिग्रस्त होने से 13010 दून एक्सप्रेस को गया-पटना-झाझा होकर हावड़ा की ओर भेजा गया।