Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर के डीआइओएस और उनकी पत्नी समेत चार पर लखनऊ में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, 7.50 करोड़ रुपये का किया था घोटाला

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 01:48 PM (IST)

    लखनऊ में पेपर मिल कालोनी के रहने वाले दीपक राय ने डीआइओएस ओमप्रकाश राय और उनकी पत्नी शशि राय समेत चार के खिलाफ महानगर कोतवाली में करोड़ों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। डीआइओएस गाजीपुर जनपद में तैनात हैं।

    Hero Image
    डीआइओएस और उनकी पत्नी समेत चार पर करोड़ों की ठगी का मुकदमा दर्ज।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। महानगर कोतवाली में पेपर मिल कालोनी निवासी दीपक राय ने डीआइओएस ओमप्रकाश राय और उनकी पत्नी शशि राय समेत चार के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। डीआइओएस गाजीपुर जनपद में तैनात हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर महानगर केके तिवारी के मुताबिक, दीपक राय ने बताया कि सुलतानपुर रोड पर बगियामऊ में उनकी कई बीघा पैतृक जमीन थी। पिता और दादा ने जमीन अंशल ग्रुप को बेची थी। जमीन से 7.50 करोड़ रुपये मिले थे। रुपयों से व्यवसाय करने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच उनकी मुलाकात वर्ष 2015 में मऊ के रहने वाले प्रवीण राय से हुई।

    प्रवीण राय ने विनय कुमार राय नाम के व्यक्ति से मुलाकात कराई और उन्हें अपना बड़ा भाई बताया। विनय ने खुद को किसान मोर्चा यूनियन का अध्यक्ष बताया और कहा कि उनकी शासन में उच्चस्तर के अधिकारियों तक की पहुंच है। इसके बाद उन्होंने शशी इंफ्रा लिमिटेड कंपनी के बारे में बताया। कहा कि यह रियल स्टेट कंपनी बाराबंकी समेत कई जनपदों में प्रोजेक्ट कर रही है। यहां रुपये निवेश करो तो बड़ा मुनाफा होगा।

    दीपक ने बताया कि उन्होंने शशि इंफ्रा में सात करोड़ रुपये का निवेश किया। शशि इंफ्रा की मालिकन शशि राय के पति ओम प्रकाश गाजीपुर में डीआइओएस हैं। उक्त लोगों ने मिलकर जमीन खरीदने के लिए एएसआर इंफ्रा के नाम से एक और फर्म बनाई। दीपक ने बताया कि काफी समय बीत गया पर निवेश किए गए रुपयों में उन्हें कुछ मुनाफे की रकम नहीं मिली।

    उन्होंने रुपयों की मांग की तो उक्त लोग टाल मटोल करने लगे। ओमप्रकाश राय से रुपयों का हिसाब करने को कहा तो वह भी टाल मटोल करने लगे। आरोप है कि उक्त लोगों ने धमकी दी और रुपया हड़प लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोप के आधार पर ओमप्रकाश राय उनकी पत्नी शशि राय, विनय और प्रवीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।