Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में टप्पेबाज बंटी-बबली ने ज्वैलर्स शाप से उड़ाईं हीरे की चार अंगूठ‍ि‍यां, सीसी कैमरे में हुए कैद

    व्यवसायी शुभ चंद्र जैन की नीलगिरी चौराहे के पास रत्न राशि ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि बीती 12२ फरवरी को एक युवक उम्र करीब (45) और एक महिला उनकी दुकान पर पहुंची। उन्होंने सगाई के लिहाज से हीरे की अंगूठी मांगी।

    By Anurag GuptaEdited By: Updated: Wed, 17 Feb 2021 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    घटना के चार दिन बाद भी पुलिस बंटी-बबली का कुछ पता नहीं लगा सकी।

    लखनऊ, जेएनएन। गाजीपुर क्षेत्र में नीलगिरी चौराहे के पास स्थित रत्न राशि ज्वैलर्स शाप पर सगाई के लिए अंगूठी लेने पहुंचे बंटी-बबली हीरे की चार अंगूठी ले उड़े। अंगूठी की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों सीसी कैमरे में कैद हो गए। हालांकि घटना के चार दिन बाद भी पुलिस बंटी-बबली का कुछ पता नहीं लगा सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यवसायी शुभ चंद्र जैन की नीलगिरी चौराहे के पास रत्न राशि ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि बीती 12२ फरवरी को एक युवक उम्र करीब (45) और एक महिला उनकी दुकान पर पहुंची। उन्होंने सगाई के लिहाज से हीरे की अंगूठी मांगी। अंगूठी दिखाई गई। इस बीच बातों में उलझाकर दोनों ने चार हीरे की अंगूठी पार कर दी। इसके बाद शाम को भुगतान कर अंगूठी ले जाने का झांसा देकर भाग निकले। उनके जाने पर बाक्स चेक किया गया तो चार अंगूठी कम थी। पीछा किया गया तो कुछ पता नहीं चला। मामले की जानकारी गाजीपुर पुलिस को दी। दोनों टप्पेबाज दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गए हैं। अंगूठियों की कीमत करीब पांच लाख बताई जा रही है। इंस्पेक्टर गाजीपुर ने बताया कि व्यवसायी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

    पुलिस दबाए रही मामला

    घटना के बाद पुलिस मामला दबाए बैठी रही। पुलिस जल्द ही टप्पेबाजों की गिरफ्तारी का आश्वासन व्यवसायी को देती रही। फुटेज मिलने के चार दिन बाद भी पुलिस टप्पेबाजों का सुराग नहीं लगा पाई। मंगलवार को मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।