बहराइच: पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा 'राममंदिर का सपना साकार, अब मथुरा-काशी की बारी'
बहराइच में सहकारिता मंत्री के भाई के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार बहराइच आए। जहां उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण की लंबी लड़ाई जीत ली गई है। मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है।

बहराइच, जेएनएन। भाजपा के फायर ब्रिगेड नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर का सपना साकार हो रहा है। अब मथुरा व काशी की बारी है। किसानों के चल रहे आंदोलन को विपक्ष की साजिश बताई। कहा कि किसानों को कांग्रेस गुमराह कर रही है।
सोमवार को सहकारिता मंत्री के भाई के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने बहराइच आए विनय कटियार ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण की लंबी लड़ाई जीत ली गई है। मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। एक प्रश्न के जवाब में कहा कि दिल्ली बार्डर पर हरियाणा और पंजाब के ही किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं। यह कांग्रेस का प्रायोजित कार्य है। तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं। भाजपा सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को पूरा करने के लिए यह कानून लागू कर रही है। बंगाल में भाजपा के हुंकार पर कहा कि वहां कम्युनिस्ट समाप्ति की ओर है। कांग्रेस भी बेदम नजर आ रही है। यहां की जनता प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा कर रही है। यूपी की तरह हम बंगाल को भी जीतेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।