Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: समाजवादी पार्टी के प‍िछड़ा वर्ग प्रकोष्‍ठ यूपी के प्रदेश अध्‍यक्ष बने पूर्व एमएलसी डा. राजपाल कश्‍यप

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 02 Feb 2023 01:30 PM (IST)

    पूर्व एमएलसी डा राजपाल कश्‍यप को समाजवादी पार्टी प‍िछड़ा वर्ग प्रकोष्‍ठ यूपी का प्रदेश अध्‍यक्ष मनोनीत क‍िया गया है। वहीं रीबू श्रीवास्‍तव को समाजवादी ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP Politics: समाजवादी पार्टी ने मनोनीत क‍िए प‍िछड़ा वर्ग और अनुसूच‍ित जनजात‍ि प्रकोष्‍ठ अध्‍यक्ष

    लखनऊ, जेएनएन। यूपी में स्‍वामी प्रसाद मौर्य की रामचर‍ितमानस पर व‍िवाद‍ित ट‍िप्‍पणी और अख‍िलेश यादव के बीजेपी हमे शूद्र मानती है के बयान के बाद आज पार्टी ने प्रदेश में प‍िछड़ा वर्ग और अनुसूच‍ित जनजात‍ि प्रकोष्‍ठ पर अध्‍यक्ष मनोनीत क‍िए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी ने यूपी में प‍िछड़ा वर्ग प्रकोष्‍ठ, मह‍िला सभा उप्र और अनुसूच‍ित जनजात‍ि प्रकोष्‍ठ उप्र के ल‍िए आज डा राजपाल कश्‍यप, रीबू श्रीवास्‍तव और व्‍यासजी गौड़ को मनोनीत क‍िया है। समाजवादी पार्टी के मीड‍िया सेल ने यह जानकारी दी है।

    पूर्व एमएलसी डा राजपाल कश्‍यप को समाजवादी पार्टी प‍िछड़ा वर्ग प्रकोष्‍ठ यूपी का प्रदेश अध्‍यक्ष मनोनीत क‍िया गया है।

    रीबू श्रीवास्‍तव को समाजवादी पार्टी मह‍िला सभा उप्र का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया है।

    व्‍यासजी गौड़ को समाजवादी पार्टी अनुसूच‍ित जनजात‍ि प्रकोष्‍ठ उप्र का प्रदेश अध्‍यक्ष मनोनीत क‍िया गया है।