UP News: राज्यमंत्री हत्याकांड में पूर्व विधायक पवन पांडेय दोषमुक्त, 1995 में हुई थी घटना; पढ़ें पूरा मामला
1995 में हुए बहुचर्चित पूर्व राज्य मंत्री लक्ष्मी शंकर यादव हत्याकांड मे शामिल अभियुक्तो को आश्रय देने के आरोपों मे पूर्व विधायक पवन कुमार पाण्डेय को ...और पढ़ें

विधि संवाददाता, लखनऊ। 1995 मे हुए बहुचर्चित पूर्व राज्य मंत्री लक्ष्मी शंकर यादव हत्याकांड मे शामिल अभियुक्तो को आश्रय देने के आरोपों मे पूर्व विधायक पवन कुमार पाण्डेय को एमपी/एमएलए के विशेष न्यायाधीश अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने साक्ष्य के आभाव में दोष मुक्त कर दिया।
आवास में घुस कर गोलियां बरसा कर हत्या कर दी
अभियोजन पक्ष के अनुसार अभियुक्तगण पर लक्ष्मी शंकर यादव कि हत्या मे शामिल अभियुक्त रमेश कालिया, अंगद यादव व सूरज पाल यादव पर साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया गया था। लक्ष्मी शंकर यादव घटना के समय बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे थे। उनका अंगद यादव से विवाद चल रहा था। 29 अक्टूबर 1995 को उक्त सभी अभियोक्तों ने लक्ष्मी शंकर यादव के हजरतगंज स्थित आवास में घुस कर गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी।
हत्यारोपियों पर को आश्रय देने का आरोप लगाया
अभियुक्त पवन कुमार पाण्डेय पर हत्यारोपियों पर को आश्रय देने का आरोप लगाया गया था। मुकदमे के विचारण के दौरान ही कुख्यात अपराधी रमेश कालिया वा सूरज पाल यादव की पुलिस मुठभेड़ में मृत्यु हो गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।