पूर्व मंत्री शाकिर अली का निधन, लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज
बीमारी के चलते कई दिनों से मेदांता में भर्ती थे।
लखनऊ, जेएनएन। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शाकिर अली का बीती रात लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। वह कई दिनों से बीमारी के चलते मेदांता में भर्ती थे। दो बार प्रदेश सरकार में मंत्री रहे शाकिर अली पहली बार 1993 में सपा बसपा गठबंधन के दौरान गौरी बाजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने और शिक्षा मंत्री बनाए गए । जब गठबंधन टूट गया तो सपा के साथ हो गए। 2002 में भी वह लघु सिंचाई मंत्री थे।
समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ बनी अखिलेश यादव सरकार में शाकिर अली को मंत्री नहीं बनाया गया था। हालांकि इसके लिए उन्होंने काफी प्रयास किया था। उन्हें किसी तरह को कोई अन्य पद भी नहीं मिला। इससे वह अखिलेश यादव से काफी नाराज हो गए थे। बावजूद इसके उन्होंने पार्टी का साथ नहीं छोड़ा।
पूर्व मंत्री शाकिर अली के पार्थिव शरीर को देवरिया जिले के उनके पैतृक गांव करजहां, गौरी बाजार लाया जा रहा है। उम्मीद है की दोपहर बाद सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
विधायक बनने के बाद दौड़ाया था रेलवे स्टेशन पर घोड़ा
2012 में पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने के बाद ट्रेन से देवरिया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उत्साहित शाकिर अली प्लेटफॉर्म पर उतरते ही घोड़े पर सवार हो गए और प्लेटफॉर्म पर खूब घोड़ा दौड़ाया। इसको लेकर चर्चा में रहे। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर नियमविरूद्ध घोड़ा दौड़ाने के मामले में आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।